देवरिया: शहीदों पर शिक्षक ने की अभद्र टिप्पणी, आरोपी जाकिर हुसैन गिरफ्तार

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में गुरुवार को हुए आतंकी हमले की देश में चारों ओर निंदा हो रही है. सोशल मीडिया से लेकर सड़क तक युवाओं का गुस्सा देखने को मिल रहा है, तो वहीं दूसरी एक ऐसा वर्ग भी है जो देशविरोधी गतिविधियों से बाज नहीं आ रहा है. ताजा मामला उत्तर प्रदेश के देवरिया से आ रहा है. जहाँ एक टीचर ने फेसबुक पर शहीदों के खिलाफ अभद्र टिप्पणी कर उनका मजाक उड़ाया था. पुलिस ने आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.


Also Read: पहले मोहसीन खान ने शहीदों पर की आपत्तिजनक टिप्पणी, जब पुलिस पहुंची पकड़ने तो तेजी से लगाने लगा ‘जय श्री राम’ के नारे


दरअसल, देवरिया के बघौचघाट थाना क्षेत्र के बसडिला मैनुद्दीन गांव निवासी जाकिर हुसैन पथरदेवा स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय में शिक्षक है. पुलवामा में हुए आतंकी हमले को लेकर जाकिर ने फेसबुक पर सेना के जवानोंपर अभद्र टिप्पणी की थी. जिसके बाद जाकिर की टिप्पणी को लेकर हिंदू युवा वाहिनी और बीजेपी कार्यकर्ता आक्रोशित हो गए. वे आरोपी के फेसबुक अकांउट का स्क्रीनशॉट लेकर थाने पर पहुंचे और कार्रवाई की मांग के साथ प्रदर्शन करते हुए धरने पर बैठ गए.



Also Read: बिजनौर: पुलवामा से छुट्टी पर घर आये सेना के जवान पर मुस्लिम युवकों ने किया धारदार हथियार से हमला, घायल फौजी बोला- अब दे दूंगा इस्तीफ़ा


मामले की गंभीरता को देखते हुए देवरिया पुलिस ने आरोपी शिक्षक जाकिर हुसैन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पथरदेवा से गिरफ्तार कर लिया. उधर बेसिक शिक्षा अधिकारी ने सहायक अध्यापक जाकिर हुसैन को निलंबित कर दिया. पुलिस ने जांच तेज करते हुए आरोपी शिक्षक का मोबाइल व लैपटाप कब्जे में ले लिया.


Also Read: बिजनौर: ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ व ‘हिंदुस्तान मुर्दाबाद’ के जमकर लगाये नारे, मो. शाहनवाज समेत 6 के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज



इस मामले में पथरदेवा के संजय सिंह पुत्र गुलाब सिंह की तहरीर पर बघौचघाट पुलिस ने जाकिर हुसैन के खिलाफ 153-ए, 505(3)(सी) और 502 के तहत आरोपी को जेल भेज जांच शुरु कर दी है. 


Also Read: मुरादाबाद: श्रद्धांजलि सभा में छात्र अब्बास अचानक चिल्लाने लगा ‘हिंदुस्तान मुर्दाबाद’, छात्रों ने कर दी जमकर पिटाई


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )