विवेक तिवारी हत्याकांड में एसआईटी ने दी रिपोर्ट, पुलिसवालों को ठहराया जिम्मेदार

पूरे देश में चर्चित लखनऊ के बहुचर्चित विवेक तिवारी हत्याकांड मामले की जांच कर रही एसआईटी ने अपनी रिपोर्ट दे दी है. एसआईटी ने अपनी रिपोर्ट में साफ़ किया है की इस मामले में पुलिसवाले जिम्मेदार है. जांच में कहा गया की वारदात के समय विवेक तिवारी की गाड़ी चल रही थी लेकिन गाड़ी से सिपाही प्रशांत और संदीप की जान को कोई खतरा नहीं था. उसके बावजूद फायरिंग की गई. जांच में एसआईटी टीम को गाड़ी के सीट बेल्ट पर खून के निशान भी मिले हैं, जिस पिस्टल से गोली मारी गई थी.

 

Also Read: बुलंदशहर हिंसा: गोकशी की वारदात में शामिल 3 आरोपी नदीम, रहीस और काला पुलिस के हत्थे चढ़े

 

जिस पिस्टल से विवेक को गोली मारी गई वह यह पिस्टल सिपाही प्रशांत कुमार के नाम पर अलॉट थी. प्रशांत को मालूम था कि गोली चलाने का अंजाम क्या हो सकता है. विवेक तिवारी कार भगाने की कोशिश भी करता तो प्रशांत की जान को कोई खतरा नहीं था. एसआईटी टीम ने कहा हालातों में सीधे निशाना लेकर विवेक पर गोली चलाना फायरिंग की ट्रेनिंग के खिलाफ है. एयर बैग खुले होने से साबित हुआ उनकी गाड़ी चल रही थी.

आरोपी प्रशांत चौधरी पर लगी धारा 302

एसआईटी ने डीजीपी ओपी सिंह को सौंपी इस रिपोर्ट में प्रशांत चौधरी के खिलाफ 302 की धारा लगाई गई है. साथ ही मारपीट की धारा लगाई गई है. वहीं सिपाही को धारा 323 के तहत आरोपी बनाया गया है. एसआईटी ने अपनी रिपोर्ट सभी पहलुओं को ध्यान में रखा है. इसमें साइंटिफिक और फॉरेंसिक जांच भी शामिल है.

 

Also Read: अल्पसंख्यक अधिकार दिवस: मदरसा शिक्षकों ने योगी-मोदी के नाम पर मांगी भीख, बोले- हमारा एक बड़ा परिवार है जो भूखा मर रहा

 

गौरतलब है की इस वारदात की अकेली चश्मदीद सना के जरिए एसआईटी की टीम ने पहला सीन रिक्रिएट किया था. सना से मिली जानकारी के बाद टीम ने आरोपी सिपाहियों के जरिए दोबारा घटना का रिक्रिएशन किया ताकि सच्चाई का पता लगाया जा सके.

 

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करेंआप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )