सहारनपुर में स्कूल जा रही 10वीं की छात्रा पर केमिकल अटैक, मो. सईद गिरफ्तार

यूपी के सहारनपुर से 10 वीं की छात्रा पर केमिकल अटैक की घटना सामने आई है. जहां स्कूल जा रही छात्रा पर दो बाइक सवार युवकों ने केमिकल अटैक कर दिया. केमिकल अटैक करने के बाद दोनों बाइक सवार मौके से फरार हो गए. घायल छात्रा को पुलिस ने स्थानीय लोगों के सहयोग से अस्पताल में भर्ती कराया. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने घटना को लेकर जांच के आदेश दे दिया है. वहीं एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, दूसरा फरार बताया जा रहा है.


जानकारी के मुताबिक मंडी थानाक्षेत्र के मोहल्ला रायवाला निवासी 10वीं की छात्रा एक्टिवा स्कूटी से चिलकाना रोड स्थित ब्राउनवुड स्कूल में पढ़ने जा रही थी. लार्ड महावीरा एकेडमी से थोड़ा आगे निकली तो पीछे से बाइक पर आए दो युवकों ने प्लास्टिक की बोतल में भरा एसिड उस पर उड़ेल दिया जिससे छात्रा सड़क पर गिर गई.


मौके पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में छात्रा को अस्पताल में भर्ती कराया. घटना को लेकर परिजनों व स्थानीय लोगों में रोष बना हुआ है. पुलिस ने दो आरोपियों में से एक आरोपी मोहम्मद सईद को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं दूसरा आरोपी मोहम्मद शोएब अभी भी फरार है.


छात्रा ने पुलिस को बताया कि उसने स्कार्फ पहन रखा था तभी उसका चेहरा जलने से बच वहीं उसकी एक आँख में तेजाब का असर बताया जा रहा है. घटना की सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार ने अस्पताल पहुंचकर छात्रा की हालत का जायजा लिया. उन्होंने बताया कि घटना की जांच कराई जा रही है. जल्द ही दूसरे फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.


Also Read: AMU में गाँधी की पुण्यतिथि पर गोडसे को फांसी पर लटकाया गया, RSS को बताया आतंकवादी संगठन


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )