ऑस्ट्रेलिया हुआ धराशायी, धोनी-कोहली ने भारत को जीत दिलायी

स्पोर्ट्स: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में एडिलेड ओवल के मैदान पर टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हरा दिया. इस मैच में कप्तान कोहली ने धमाकेदार शतक बनाया जिसके दम पर भारत सिरीज बराबर करने में सफल रहा. भारत के लिए पूर्व कप्तान एमएस धोनी ने भी बेहतरीन अर्धशतक लगाया.


यह कोहली के वनडे करियर का 39वां शतक है और वह अब सचिन तेंदुलकर के वनडे में वर्ल्ड रिकॉर्ड 49 शतकों से 10 शतक दूर रह गए हैं. कोहली और धोनी ने इस मैच में स्ट्राइक रोटेट करने का काम किया और दोनों ही बल्लेबाजों ने शॉट खेलने के लिए खराब गेंदों का इंतजार किया. 


देखिये BCCI द्वारा की गई पोस्ट …


आखिरी ओवर में टीम इंडिया को जीत के लिए सात रनों की दरकार थी और स्ट्राइक पर थे पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी. पहली ही गेंद पर धोनी ने लंबा छक्का लगा दिया और फिर अगली गेंद पर एक रन लेकर टीम इंडिया को मैच जिता दिया. एक तरफ जहां लोग पिछले मैच में उनकी धीमी बल्लेबाजी की आलोचना कर रहे थे. वहीं इस मैच में धोनी ने आतिशी इनिंग खेलकर दिखा दिया कि शेर कितना भी बूढ़ा हो जाए वह शिकार करना नहीं भूलता.


इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर भारत को पहले गेंदबाजी के लिए आमंत्रित किया और भारत के सामने 299 रनों का लक्ष्य रखा. उसके लिए शॉन मार्श ने बेहतरीन शतक जमाया. मार्श ने इस मैच में 123 गेंदों पर 131 रनों का पारी खेली जिसमें 11 चौके और तीन छक्के शामिल रहे.


इसके साथ ही 3 मैचों की वनडे सीरीज अब 1-1 से बराबर हो गई है. सिरीज में बने रहने के लिए एडिलेड में भारत की जीत जरुरी थी. भारतीय टीम इस मैच में एक बदलाव के साथ उतरी थी. बाएं हाथ के तेज गेंदबाज खलील अहमद के स्थान पर कप्तान कोहली ने मोहम्मद सिराज को पदार्पण करने का मौका दिया था.


Also Read: चौथे टेस्ट मैच से पहले ऑस्ट्रेलियाई कोच जस्टिन लैंगर को है इस बात की चिंता


देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करेंआप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )