मेरठ: गंगानगर थाने के पुलिसकर्मी नहीं होंगे तनाव का शिकार, इंस्पेक्टर राकेश कुमार के फैसले ने पेश की मिसाल

उत्तर प्रदेश पुलिस के कर्मचारी अक्सर अवकाश नहीं मिलने की वजह से तनाव का शिकार हो जाते हैं। कई बार तो पारिवारिक समस्या होने पर भी पुलिसकर्मियों को छुट्टी नहीं मिल पाती है। ऐसे में कई मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें पारिवारिक समस्या होने पर जिन पुलिसकर्मियों को अवकाश नहीं पाता, वो आत्महत्या का रास्ता अख्तियार कर लेते हैं। लेकिन मेरठ जिले के  गंगानगर थाना के प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार ने अपने अधीनस्थ पुलिसकर्मियों के लिए जो फैसला लिया है, उसकी सोशल मीडिया पर जमकर सराहना हो रही है।

 

प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार के फैसले की हो रही सराहना

मेरठ के थाना गंगानगर के प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार ने पुलिसकर्मियों की समस्या को देखते हुए जो फैसला लिया है, उससे पुलिसवाले तनावमुक्त होकर काम कर रहे हैं। प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार ने थाना गंगानगर जनपद मेरठ पर कार्यरत सभी पुलिस कर्मियों को तनाव से दूर रखकर बेहतर तरीके से काम करवाने का उपाय खोज निकाला है।

 

Also Read: Special: जब बारात में कार ले जाने के लिए सुलखान सिंह के पास नहीं थे पैसे, पिता से बोले- बैलगाड़ियां हैं न, आपकी बहू इसी से विदा करा लाएंगे

प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार ने इसके लिए एक सूचना जारी कर सभी पुलिसकर्मियों को सूचित करते हुए कहा है कि अपने घरेलू और पारिवारिक समस्या को लेकर जब भी किसी पुलिसकर्मी को अवकाश पर जाना हो तो तत्काल प्रार्थना पत्र प्रस्तुत करें। ऐसा करने से पुलिसकर्मियों का उसी समय अवकाश स्वीकृत कर दिया जाएगा।

 

Also Read : Special: पुलिस नियमावली में निर्धारित 30 CL और 30 EL पुलिसकर्मियों को मिलने लगे तो वीकली ऑफ की नहीं पड़ेगी जरूरत

 

प्रभारी निरीक्षक ने सूचना जारी कर यह भी कहा है कि थाना गंगानगर पर कार्यरत सभी पुलिसकर्मी अपनी समस्या के निदान के लिए अवकाश लेकर घर जा सकते हैं। उन्होंने साफ तौर पर कहा है कि किसी भी पुलिसकर्मी को छुट्टी के लिए कभी भी तनाव लेने की जरूरत नहीं है।

 

Also Read: यूपी: पुलिस अधीक्षक से पीड़ित महिला बोली- आपके गनर ने मेरी बेटी से किया बलात्कार, फुसलाकर ATM से निकाले 5 लाख रुपए

 

यही नहीं, प्रभारी निरीक्षक ने कहा है कि पुलिसकर्मी उन्हें फोन पर सूचित कर अवकाश प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें अपनी समस्या लिखकर देनी होगी।

 

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करेंआप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )