हत्यारों के लिए ‘जॉनी’ बना दुश्मन…कासगंज में कुत्ते ने सुलझाई ब्लाइंड मर्डर मिस्ट्री, SP ने ‘सैल्यूट’ कर किया सम्मानित

 

यूपी पुलिस विभाग में अफसरों से लेकर सिपाही तक की अपनी एक अलग जगह है। ऐसे में एक सबसे खास अफसर होता है पुलिस डॉग। जी हां, पुलिस डॉग की अपने विभाग में बेहद ही अहम भूमिका होती है। इनकी वजह से कई बार ऐसे मामलों का खुलासा होता है जिनको पुलिस भी संभाल नहीं पाती। मामला कासगंज जिले का है, जहां हाल ही में एक युवक की हत्या हुई थी। पुलिस डॉग जॉनी ने कुछ ही समय में सबूत जमा करके हत्यारोपियों तक पुलिस को पहुंचा दिया। जॉनी की इस सफलता पर खुद एसपी ने उसे सैल्यूट करते हुए सम्मानित किया। खुलासे में जॉनी ने अहम भूमिका निभाई।

ऐसे हुआ खुलासा

जानकारी के मुताबिक, कासगंज जिले के गंजडुंडवारा क्षेत्र के ढकरई-धुबियाई मार्ग पर बाजरे के खेत में 11 अक्तूबर को गांव नूरपुर निवासी 15 साल के दुर्वेश कुमार का शव मिला था। मृतक के पिता की रिपोर्ट पर मामले में जांच शुरू की गई। जिसके बाद सीओ पटियाली आरके तिवारी के नेतृत्व में पुलिस की तीन टीमें लगाई गईं। उन्होंने सबूत जुटाने के लिए मौके पर डॉग स्क्वाइड की टीम भी बुलाई गई।

पुलिस डॉग जॉनी ने घटनास्थल पर पहुंचते ही नाबालिग के गले में बंधी रस्सी और उसके शव की गंध से ढकरई गांव के निवासी आकाश चौहान और धीरेंद्र के घर तक पहुंचा। इसके बाद ट्रैक्टर-ट्रॉली की तलाश में भी डॉग स्क्वायड की भूमिका रही।

सिढ़पुरा क्षेत्र में खड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली तक डॉग स्क्वायड टीम पहुंची। पुलिस ने डॉग स्क्वायड के संकेतों के आधार पर पूरे मामले की जांच की तो अहम साक्ष्य मिले। पुलिस ने कादरगंज रोड बूढ़ी गंगा पुल के पास से तीनों आरोपी आकाश चौहान, धीरेंद्र निवासी ढकरई और राहुल चौहान निवासी ग्राम नौरी थाना सिढ़पुरा को गिरफ्तार किया। आरोपियों ने अपना गुनाह भी कबूल कर लिया। गठित टीम ने महज 48 घण्टे के अन्दर हत्या की घटना का खुलासा कर दिया।

एसपी ने किया सैल्यूट

पुलिस अधीक्षक कासगंज द्वारा खुलासा करने वाली टीम को 25000 रु0 का ईनाम दिया गया साथ ही डॉग स्क्वायड व डॉग ( जॉनी ) को प्रशस्ति पत्र दिया है। एसपी ने जॉनी को सैल्यूट भी किया। इसके अलावा डॉग हैंडलर टीम निरीक्षक हरिभान सिंह, उपनिरीक्षक संजीव कुमार व पुलिसकर्मी अनुराग व रामप्रताप को भी प्रशस्ति पत्र दिया है।

Also read: यूपी: CM योगी की सख्ती के बाद निलंबित IPS मणिलाल पाटीदार ने कोर्ट में किया सरेंडर, लंबे समय से थे फरार

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )