Rakshabandhan 2022: 11 या फिर 12, किस दिन मनाया जाएगा रक्षाबंधन ?, यहां जानें भद्रा काल में राखी न बांधने की वजह

कुछ ही दिनों में भाई बहन का पवित्र त्योहार यानी कि रक्षाबंधन आने वाला है। हर किसी को इसका बेसब्री से इंतजार रहता है। इस बार रक्षाबंधन का त्योहार 11 अगस्त को पड़ रहा है। पर इसी दिन सुबह 10.38 बजे से भद्रा लग रहा है। उसी समय पूर्णिमा का आगमन भी हो रहा है। भद्रा काल रात 8.50 बजे तक रहने वाला है। भद्रा काल में राखी बांधना शुभ नहीं माना जाता है। वहीं हिंदू धर्म में सूर्य अस्त के बाद भी राखी नहीं बांधते। ऐसे में राखी बांधने को लेकर तरह तरह के असमंजस हैं। इसी के चलते हम आपकी इस शंका को खत्म करने जा रहे हैं। इस खबर में हम आपको भद्रा काल में राखी न बांधने की वजह भी बताएंगे।

ये है शुभ मुहूर्त

जानकारी के मुताबिक, ज्योतिषाचार्य पंडित अजय कुमार तैलंग ने बताया,”जो तिथि सूर्य उदय में रहती है। वह पूरे दिन रहती है। ऐसे में भद्रा में राखी नहीं बांध सकते हैं। कुछ आचार्य ने 11 तारीख की घोषणा की है। द्वारिकाधीश मंदिर में भी राखी 12 अगस्त को ही मनाई जाएगी। उत्तर भारत में अधिकतर लोग 12 अगस्त को ही रक्षा बंधन मनाएंगे। सभी ज्योतिषीय एवं विभिन्न ग्रंथ में दिए गए नियमों के अनुसार कई स्थानों पर भद्रा के बाद प्रदोष काल में राखी मनाई जा रही है।

मगर उत्तर भारत में उदय-व्यापिनी पूर्णिमा के दिन, सुबह को ही ये त्योहार मनाने का प्रचलन है। इसलिए 12 अगस्त यानी शुक्रवार को उदय कालिक पूर्णिमा में भी राखी बांध सकते हैं।

मुहूर्त को लेकर पंडित. सुभेश सर्मन, राधा रानी पंचांग के संपादक प्रेम पाल कौशिक और ब्रज भूमि पंचांग के पंचांगकर्ता पंडित कौशल किशोर कौशिक ने भी माना है कि 12 अगस्त को सुबह 7:10 बजे से शाम तक राखी बांधी जा सकती है क्योंकि 12 अगस्त को पूर्णिमा तिथि भी होगी। भद्रा भी नहीं रहेगा।

भद्रा में क्यों नहीं बांधी जाती राखी

रक्षाबंधन पर भद्राकाल में राखी नहीं बांधनी चाहिए। इसके पीछे एक पौराणिक कथा भी है। लंकापति रावण की बहन ने भद्राकाल में ही उनकी कलाई पर राखी बांधी थी और एक वर्ष के अंदर उसका विनाश हो गया था। भद्रा शनिदेव की बहन थी। भद्रा को ब्रह्मा जी से यह श्राप मिला था कि जो भी भद्रा में शुभ या मांगलिक कार्य करेगा, उसका परिणाम अशुभ ही होगा।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )