जया प्रदा बोलीं- आजम खां आज के दौर का खिलजी, जिससे नेताजी और अखिलेश भी डरते हैं…

उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले से बीजेपी उम्मीदवार जया प्रदा और समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खां की दुश्मनी जग जाहिर है। ये दोनों ही एक दूसरे पर हमला बोलने से जरा भी नहीं कतराते हैं। यही वजह है कि रामपुर जाते समय मेरठ में रुकीं जया प्रदा ने आजम खां पर तीखा हमला बोला है।


रामपुर को आजम खां से मुक्त कराएंगी जया प्रदा

फिल्म अभिनेत्री और पूर्व सांसद जया प्रदा ने कहा कि आजम खां आज के दौर के खिलजी हैं। उन्होंने कहा कि मैं जब भी पद्मावत फिल्म देखती हूं तो आजम खां बिल्कुल खिलजी की तरह लगता है, उसका व्यवहार, महिलाओं के प्रति असम्मान की भावना और आतंक मुझे आजम खां की याद दिलाते हैं।


Also Read: उलेमा काउंसिल का गंभीर आरोप, अखिलेश-मायावती ने टिकट बेचकर कमाए 1600 करोड़ रुपये


बीजेपी प्रत्याशी जया ने कहा कि आजम खां से नेताजी और अखिलेश भी डरते थे। उन्होंने कहा कि वह अब तो रामपुर को आजम खां से मुक्त कराएंगी। आजम खां पर हमला करते हुए जया प्रदा ने कहा कि वह सांसद रहते हुए भी डर की वजह से रामपुर के बजाय मुरादाबाद में रुकती थीं। उन्होंने बताया कि सुबह रामपुर पहुंचकर जनता की सेवा करती थीं। जया ने बताया कि सांसद रहते हुए भी उन्हें सरकारी गेस्ट हाउस तक नहीं मिलता था।


Also Read: ‘न्याय’ को लेकर राहुल और प्रियंका ने दिए अलग-अलग आंकड़े, BJP बोली- पहले भाई-बहन आपस में तय कर लो


बता दें कि कल जया प्रदा मेरठ में भाजपा के क्षेत्रीय कार्यालय में भी कुछ देर तक रुकीं। उनकी प्रदेश संगठन महामंत्री सुनील बंसल, प्रदेश प्रभारी जेपी नड्डा समेत कई अन्य नेताओं के साथ करीब आधे घंटे तक उनकी बैठक हुई।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )