लखनऊ: CM योगी ने ‘सरदार पटेल दिव्यांग T-20 कप’ का किया शुभारंभ, खिलाड़ियों का बढ़ाया हौसला

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने सोमवार को राजधानी लखनऊ (Lucknow) के इकाना इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में सरदार पटेल टी-20 राष्ट्रीय दिव्यांग क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इस प्रतियोगिता में मैच मंगलवार से 7 नंबर तक लखनऊ के चार क्रिकेट ग्राउंड में खेले जाएंगे।

सीएम योगी ने इकाना स्टेडियम में बल्लेबाजी कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। क्रिकेट मैदान में उतरने से पहले मुख्यमंत्री ने खिलाड़ियों को संबोधित भी किया। उन्होंने इस अवसर पर स्टीफन हाकिंग्स से लेकर महाकवि सूरदास का उदाहरण देकर दिव्यांग क्रिकेट खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इन महान लोगों ने विपरीत परिस्थितियों में भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। इन लोगों ने विपरीत परिस्थितियों में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया और विश्व पटल पर अपनी छाप छोड़ी है। आप लोग भी ऐसा कर सकते हैं। शासन की योजनाओं का लाभ प्रत्येक नागरिक का अधिकार है। हम सभी को यह ध्यान देना होगा कि दिव्यांगजन सारी कठिनाई से लड़कर यहां पहुंचे हैं।

Also Read: गंदगी के खिलाफ CM योगी ने खोला मोर्चा, UP में सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट से लेकर पिंक टॉयलेट का किया जा रहा निर्माण

उन्होंने कहा कि भारत के इतिहास में ऋषि अष्टावक्र और भक्ति काल के सूरदास जी उदाहरण हैं। जिन्होंने विश्व को उपनिषद, ज्ञान और भक्ति का मार्ग दिखाया है। दुनिया मे जब भौतिक विज्ञान की बात होती है स्टीफन हॉकिन्स का नाम आता है। उनकी प्रतिभा का लोहा माना जा रहा है।

सीएम ने कहा कि उत्तर प्रदेश में वर्तमान में सरकार दस लाख दिव्यांगजन को 12 हजार सालाना पेंशन दे रही है। इतना ही नहीं, हम उनको कृत्रिम अंग भी दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह प्रतियोगिता सरदार पटेल के नाम पर हो रही है। आज उनका सपना साकार होता दिख रहा है। जब हमारे दिव्यांगजन देश के लिए मेडल जीतेंगे तो उनको सच्ची श्रृद्धांजलि होगी।

Also Read: CM योगी के प्रयासों का असर, UP में गंगा और उसकी सहायक नदियों का तेजी से हो रहा कायाकल्प

ने कहा कि हमारी सरकार ने सरकारी नौकरियों में खिलाडिय़ों का कोटा बढ़ाया है। इतना ही नहीं प्रदेश के पदक विजेताओं की धनराशि दो गुणा कर दी गई है। बता दें कि सरदार पटेल राष्ट्रीय दिव्यांग टी-20 क्रिकेट कप में देश भर से 20 टीम भाग ले रही है। पद्मश्री डा. दीपा मलिक इस टूर्नामेंट की ब्रांड एंबेसडर हैं। डिफरेंटली एबल्ड क्रिकेट कमेटी आफ इंडिया (डीसीसीआइ) के इस दिवसीय टूर्नामेंट में देश भर से दिव्यांग क्रिकेटर भाग ले रहे है। फाइनल मुकाबला सात नवंबर को केडी सिंह बाबू स्टेडियम में खेला जाएगा।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )