कुंभ: मौनी अमावस्या के अवसर पर मशहूर लोकगायिका मालिनी अवस्थी ने संगम में लगायी डुबकी

आज मौनी अमावस्या के मौके पर कुंभ में श्रद्धालुओं का तांता लगा है. सोमवार को लोकगायिका मालिनी अवस्थी ने भी संगम पहुंचकर आस्था की डुबकी लगाई. अपनी इस धार्मिक यात्रा की तस्वीर उन्होंने ट्वीटर पर शेयर करते हुए लिखा “मौनी अमावस्या प्रभात”



बता दें कि माघ मास कि माघ कृष्ण पक्ष पर पड़ने वाली अमावस्या मौनी अमावस्या कही जाती है. मौनी अमावस्या का हिन्दू धर्म में विशेष महत्त्व है. इस दिन मौन रहने का विधान है. शास्त्रों के अनुसार मुनि शब्द से ही ‘मौनी’ का उद्भव हुआ है. कहते हैं इस दिन मौन रहकर व्रत करने से सिद्धियों की प्राप्ति होती है. जो व्यक्ति इस दिन मौन व्रत करके व्रत समापन करता है उसे मुनि पद की प्राप्ति होती है. इस दिन तीर्थस्थलों पर स्नान करने आम दिनों की अपेक्षा कई गुणा फलदायी माना गया है. इन दिनों तीर्थनगरी प्रयाग में कुंभ मेला लगा हुआ है. कुंभ के दौरान मौनी अमावस्या पर कुंभ में स्नान बहुत पुण्यदायी माना गया है. इसलिए लाखों श्रद्धालु कुंभ में स्नान के लिए आए हैं.


मौनी अमावस्या के शाही स्नान को लेकर योगी सरकार ने खास बंदोबस्त कर रखे हैं. यूपी पुलिस के होमगार्ड विभाग के जवान कुंभ में आने वाले बुजुर्ग और दिव्यांगों को गंगा में डुबकी लगवाएंगे. इस सुविधा का लाभ पहुंचाने के लिए कुंभ मेले की होमगार्ड पुलिस ने एक कंट्रोल रूम नंबर जारी किया है, जिसपर कोई भी संपर्क कर सकता है. इस सेवा का लाभ लेने के लिए इन नंबरों कंट्रोल रूम नंबर- 0532- 2566277, 09415190109 पर कॉल करना होगा. इसके बाद होमगार्ड के जवान बुजुर्ग या दिव्यांग को रेलवे स्टेशन और बस स्टेशन से अपनी गाड़ी में पिक करेगी और स्नान कराने के बाद भोजन कराकर वापस विदा करेगी.


Also Read: ‘टेंशन फ्री’ होकर कुंभ आयें बुजुर्ग-दिव्यांग, यूपी पुलिस स्नान कराके, भोजन खिलाकर करेगी विदा


देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करेंआप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )