साक्षी मर्डर केस: सपा सांसद एसटी हसन का विवादित बयान, बोले- कोई मुस्लिम युवकों पर डोरे डालता भी है तो वे हाथ जोड़ लें

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद (Moradabad) जनपद से समाजवादी पार्टी के सांसद डॉक्टर एसटी हसन (SP MP Dr. ST Hasan) ने दिल्ली के साक्षी मर्डर केस (Sakshi Murder Case) को लेकर विवादित बयान दिया है। एसटी हसन ने कहा कि अगर कोई मुस्लिम युवकों पर डोरे डालता भी है तो वे हाथ जोड़ लें, क्योंकि अगर आपने सामान्य तरीके से भी शादी कर ली तो कहीं न कहीं आप लव जिहाद में फंस जाएंगे और आपकी जिंदगी तबाह हो जाएगी।

धर्म छिपाकर दोस्ती को ठहराया गलत

उन्होंने घटना को दर्दनाक और हैवानियत वाला काम बताते हुए कहा कि ऐसे हैवानों को जीने का कोई हक नहीं होता। इनको जल्द से जल्द फांसी की सजा हो ताकि और लोगों को इससे सीख मिले। उसने धर्म छिपाकर दोस्ती की ये तो और भी गलत किया।

Also Read: अमेरिका में राहुल गांधी बोले- PM मोदी भगवान को भी समझा देंगे, ब्रह्मांड कैसे करता है काम

सपा सांसद ने कहा कि और मैं तो ये कहता हूं कि इस समय हालात बहुत खतरनाक दौर से गुजर रहे हैं। खास तौर से मुस्लिम बच्चों से कहना चाहता हूं कि किसी लव, इश्क, प्यार और मोहब्बत के चक्कर में न पड़ें। हिन्दू बहनों को अपनी बहन समझें और अगर कोई उनके ऊपर डोरे डालता भी है तो हाथ जोड़ लें।

सपा सांसद का यह बयान कहीं न कहीं लव जिहाद के मुद्दे पर सवालिया निशान खड़ा कर रहा है। उन्होंने उन मुस्लिम युवकों का समर्थन किया है, जो लव जिहाद मामलों में आरोपी होते हैं, जिसमे दिल्ली साक्षी मर्डर का आरोपी साहिल भी शामिल है।

Also Read: बिहार की मॉडल ‘लव जिहाद’ का शिकार, तनवीर खान ने यश बन प्रेमजाल में फंसाया, नशा देकर खींची अश्लील तस्वीरें, बना रहा धर्मांतरण का दबाव

वहीं, बरेली में मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने फतवा जारी किया है। मौलाना ने कहा कि कुछ मुस्लिम युवकों द्वारा कलावा बांधना और हिंदुओं के नाम पर नाम रखना शरीयत के खिलाफ है, इसलिए फतवा जारी किया गया है। मौलाना शहाबुद्दीन रिजवी ने फतवा जारी करते हुए बताया कि जो भी मुस्लिम हिंदुओं का नाम रखता है और हाथ में कलावा पहने या तिलक लगाए, ऐसे लोग शरीयत के खिलाफ माने जाते हैं।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )