Mughal Garden का बदला गया नाम, अब Amrit Udyan से पहचाना जाएगा

केंद्र सरकार ने शनिवार को राष्ट्रपति भवन स्थित मुगल गार्डन (Mughal Garden) का नाम बदलकर अमृत उद्यान (Amrit Udyan) कर दिया है. भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने के अवसर पर अमृत महोत्सव की थीम को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार ने मुगल गार्डन का नाम बदलकर अमृत उद्यान किया है. जानकारी के मुताबिक हर साल की तरह इस बार भी ‘अमृत उद्यान 31 जनवरी से आम लोगों के लिए खुल रहा है. यह 26 मार्च तक खुला रहेगा. अमृत उद्यान यानी मुगल गार्डन में हर साल दौरान देश-विदेश से लोग फूलों की खूबसूरती देखने पहुंचते हैं.

अमृत उद्यान बन चुके मुगल गार्डन में गुलाब के फूल की ऐसी कोई किस्‍म नहीं जो यहां मौजूद न हो. वहीं ट्यूलिप की 12 किस्‍में भी यहां देखने को मिलती हैं.बता दें कि राष्‍ट्रपति भवन की खूबसूरती को बढ़ाने वाले इस अमृत उद्यान में फूलों की अनगिनत किस्‍में हैं. गुलाब की ऐसी कोई किस्‍म नहीं जो यहां मौजूद नहीं हैं. कमल, गेंदा, कुमुदिनी, ट्यूलिप, गुलमोहर, बेला, चमेली, कनेर ही नहीं बल्कि कई प्रकार के विदेशी फूलों की प्रजातियां भी यहां पर देखने को मिलती हैं. सैकड़ों की संख्‍या में लगा यहां का स्‍टाफ इस खूबसूरत बगीचे की दिनरात देखभाल करता है.

जानकारी के मुताबिक अमृत उद्यान इस साल आम लोगों के लिए 31 जनवरी से 26 मार्च तक खोला जाएगा. वहीं 28 मार्च को सिर्फ किसानों के लिए और 29 मार्च को दिव्यांगजनों के लिए प्रवेश की सुविधा मिलेगी. इसके बाद 30 मार्च को पुलिस, सुरक्षा बल और सेना के परिवारों के लिए गार्डन खुला रहेगा. गार्डन खुलने का समय सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक है. इसके लिए लोगों को ऑनलाइन टिकट बुक करनी होंगी. ऑनलाइन पास लेने के बाद ही ये खूबसूरत बगीचा देखने की अनुमति मिलेगी. वॉक इन एंट्री पिछले साल की तरह इस साल भी बंद है.

Also Read: UP: अदाणी ग्रुप पर हिंडनबर्ग की रिपोर्ट को लेकर मायावती बोलीं- सरकार के निवेश और देश की अर्थव्यवस्था का क्या होगा

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )