15 लाख की रिश्वत लेते NHAI का GM गिरफ्तार, बिहार में CBI की बड़ी कार्रवाई

पटना: राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के महाप्रबंधक को सीबीआई (CBI) ने 15 लाख की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में एक निजी कंपनी के महाप्रबंधक सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। सीबीआई की स्पेशल टीम ने 22 मार्च 2025 को यह कार्रवाई की, जब एक ट्रैप ऑपरेशन के तहत रिश्वत की राशि दी जा रही थी।

सीबीआई की छापेमारी

सीबीआई ने पटना, वाराणसी, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, बेगूसराय, पूर्णिया और रांची में एक साथ छापेमारी की। इस छापेमारी में 1.18 करोड़ रुपये की नकदी और कई डिजिटल डिवाइस तथा महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद हुए। अधिकारियों को शक है कि यह भ्रष्टाचार कई अन्य राज्यों से भी जुड़ा हुआ हो सकता है।

Also Read – नोएडा स्पोर्ट्स सिटी में 900 करोड़ का घोटाला, CBI ने तीन बिल्डरों के खिलाफ दर्ज की FIR

कैसे हुआ घोटाला?

सीबीआई की जांच में सामने आया कि NHAI के अधिकारियों और एक निजी कंपनी के कर्मचारियों ने मिलकर ठेके के भुगतान को पास कराने के लिए रिश्वत ली थी। 15 लाख रुपये की रिश्वत पटना में NHAI के महाप्रबंधक को दी जानी थी। जैसे ही यह रिश्वत दी गई, सीबीआई ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपियों को रंगेहाथ पकड़ लिया।

वाराणसी से मिले डिजिटल दस्तावेज

सीबीआई की जांच में वाराणसी से कई डिजिटल दस्तावेज और संदिग्ध पेमेंट डिटेल्स भी बरामद हुए हैं। सूत्रों के मुताबिक, वाराणसी के कुछ बिल पास करने में भी घोटाले के संकेत मिल सकते हैं। CBI की जांच इस दिशा में तेजी से आगे बढ़ रही है।

Also Read -UP: अखिलेश यादव ने CBI को लिखित में भेजा जवाब, बोले- सभी को पता है कौन भिजवा रहा समन

बड़े नामों की गिरफ़्तारी की संभावना

सीबीआई ने स्पष्ट किया कि यह सिर्फ शुरुआत है और जल्द ही कई बड़े नाम सामने आ सकते हैं। जांच एजेंसी ने डिजिटल डिवाइस और बैंक ट्रांजेक्शन की जांच भी शुरू कर दी है, जिससे और गिरफ्तारियां हो सकती हैं।

यूपी के हाईवे प्रोजेक्ट पर भी नज़र

सीबीआई की जांच के दायरे में यूपी के वाराणसी, प्रयागराज, गोरखपुर जैसे शहरों में चल रहे हाईवे प्रोजेक्ट भी आ सकते हैं। इन प्रोजेक्ट्स में भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच तेज हो गई है, और संभावना है कि कई अन्य मामले सामने आएंगे।

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं