यूपी: आगरा जोन में IPS समेत 771 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित, अब तक इतने हुए डिस्चार्ज

भले ही अब कोरोना वायरस के मामले काफी कम आ रहे हैं, पर क्या आप जानते हैं कि केवल और केवल आगरा जोन में सैकड़ों पुलिसकर्मियों इसके शिकार हुए थे। अगर आंकड़ों कि मानें तो जोन के एसएसपी समेत तकरीबन 771 पुलिसकर्मी वायरस का शिकार हो चुके हैं। हालांकि खुशखबरी ये भी है कि अब तक 738 पुलिसकर्मी ठीक होकर अपने घर भी जा चुके हैं। इसके बावजूद जोन को देखते हुए ये काफी बड़ा आंकड़ा है।


आगरा एसएसपी भी हुए वायरस के शिकार

जानकारी के मुताबिक, आगरा एसएसपी बबलू कुमार भी वायरस की चपेट ने आने से बच ना सके। ऐसा इसलिए भी क्योंकि एसएसपी ने लोगों की परवाह करते हुए फील्ड पर उतर कर लगातार जनता को जागरूक किया था। वो हमेशा से लोगों को मास्क लगाने और नियमों का पालन करने के लिए जागरूक करते थे। आगरा जिले में एसएसपी के अलावा दो एसपी, तीन सीओ, आठ इंसपेक्टर, 26 दारोगा और 75 कांस्टेबिल समेत 172 पुलिसकर्मी संक्रमित हुए। जबकि दो पुलिकर्मियों की कोरेाना संक्रमण से मौत हुई।


Also read: महोबा केस: बर्खास्त SO की जमानत अर्जी खारिज, फरार IPS की तलाश में जुटीं कई टीमें


अन्य सात जिलों में ये हैं आंकड़े

इसके साथ अन्य जिलों की बात करें तो उनमें भी आंकड़े काफी बढ़े हुए थे।


मथुरा: कुल संक्रमित 131, एसएसपी, सीओ एक, एएसपी एक, इंस्पेक्टर तीन, दारोगा 30, मुख्य आरक्षी 18, कांस्टेबिल 63 आदि।


फीरोजाबाद: कुल संक्रमित 104, एससपी,सीओ एक, इंस्पेक्टर छह, दारोगा 17, सिपाही 63 आदि।


मैनपुरी: कुल संक्रमित 79, इंस्पेक्टर एक, दारोगा तीन, सिपाही 61 आदि।


अलीगढ़: कुल संक्रमित 110, एसएसपी, एसपी दो, सीओ एक, दारोगा 23, सिपाही 57 आदि।


एटा: कुल संक्रमित 51, सीओ एक, इंस्पेक्टर दो, दारोगा पांच, सिपाही 33 आदि।


हाथरस: कुल संक्रमित 31, इंस्पेक्टर एक,दारोगा दो, सिपाही 17 आदि।


कासगंज : कुल संक्रमित 62, एएसपी, दारोगा 10, सिपाही 30 आदि। 


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )