लखनऊ: DGP कार्यालय के चुनाव सेल में तैनात दारोगा का बेटा बना IAS

संघ लोक सेवा आयोग ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 2018 के नतीजे जारी कर दिए हैं। इनमें उत्तर प्रदेश पुलिस के अधिकारियों और कर्मचारियों के बच्चों ने परीक्षा पास कर अपनी जगह टॉप-10 में बनाई है। एक तरफ जहां रिटायर आईपीएस एके डी द्विवेदी की बेटी गुंजन द्विवेदी ने 9वीं रैंक हासिल है तो वहीं, दूसरी तरफ डीजीपी ऑफिस के चुनाव सेल में तैनात दारोगा के बेटे ने यूपीएससी परीक्षा पास कर अपने पिता और यूपी पुलिस का नाम रौशन किया है।


पुलिस अधिकारियों के बच्चों ने मारी बाजी

जानकारी के मुताबिक, रिटायर आईपीएस एके डी द्विवेदी की बेटी गुंजन द्विवेदी के पिता लखनऊ के एसएसपी भी रह चुके हैं। गुंजन ने कड़ी मेहनत बदौलत अपने सपने को हकीकत में तब्दील कर दिया। वहीं आईपीएस मुथा अशोक जैन की बेटी दीक्षा ने 22वीं रैंक हासिल की है।


Also Read: लखनऊ: ड्यूटी के साथ मां का फर्ज निभाती महिला सिपाही, तस्वीर देख भावुक हुए लोग


यही नहीं, 27 पीएसी के कमांडेट जेपी सिंह की बेटी की 86वीं रैंक, डीआईजी बरेली राजेश पांडे की बेटी ने भी यूपीएससी परीक्षा पास की है। उधर, डीजीपी ऑफिस के चुनाव सेल में तैनात दारोगा घनश्याम मिश्रा के बेटे ने 357वीं रैंक हासिल की है।


Also Read: इस युवा नेता ने कसा अखिलेश पर तंज, बोलीं- जो अपने बाप का नहीं हुआ, वो देश का क्या होगा


बता दें कि संघ लोक सेवा आयोग ने टॉपर्स की लिस्ट भी जारी की कर दी है। जिनमें कनिष्क कटारिया ने ऑल इंडिया रैंक-1 हासिल की है।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )