SHO मुझे निकम्मी कहते हैं, प्रताड़ित भी करते’, एंटीरोमियो प्रभारी बोलीं- मेरा ही शोषण हो रहा कैसे करूं नारी सशक्तिकरण ?

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा चलाई गई नारी सशक्तिकरण योजना के अनुसार जहां महिलाओं को किसी भी अपराध से बचने व अपराधी खिलाफ आवाज उठाने के बारे में बताया जा रहा है तो वहीं दूसरी तरफ शामली जनपद में तैनात एक महिला दारोगा जो कि एंटी रोमियो स्क्वाड में तैनात है उसे प्रताड़ित किया जा रहा है। बड़ी बात ये है कि उसे प्रताड़ित करने वाला कोई और नहीं उसी के थाने का SHO है। मामले की शिकायत करते हुए महिला दारोगा ने SHO की शिकायत जिले के एसपी और डीआईजी से की है। एसपी ने जांच के आदेश दिए हैं।


पीड़िता ने बताया ये

जानकारी के मुताबिक, महिला सशक्तीकरण को बढ़ावा देने के लिए कुछ समय पहले प्रदेश के प्रत्येक थाना में एक एंटी रोमियो स्क्वाड बनाया गया था। इसमें महिला दारोगा को टीम इंचार्ज बनाया गया था। जोकि अन्य महिलाओं और लड़कियों को नारी सशक्तिकरण योजना के तहत अपने आप को मजबूत करने और अपराध के खिलाफ आवाज उठाने की सीख दे रही हैं। दूसरों को सीख देने वाले पुलिस विभाग में खुद एक महिला दारोगा को प्रताड़ित किया जा रहा है।


पीड़िता महिला दारोगा मंजू की मानें तो कैराना कोतवाल प्रेमवीर सिंह राणा समस्त टीम और अन्य लोगों के सामने उन्हें को अपशब्द कहता है और उसको सार्वजिनक तौर से अपमानित करता है। मामले की शिकायत पीड़ित महिला दारोगा ने जिले के एसपी से लेकर डीआईजी तक कर चुकी है लेकिन अभी तक कोई भी कार्रवाई नहीं हुई।


Video देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें –

https://www.facebook.com/2269583856413275/posts/3579615885410059/


इस मामले में पीड़ित महिला दारोगा का कहना है कि कांधला थाना से मुझे कैराना कोतवाली में 25 जुलाई को ट्रांसफर करके एंटी रोमियो टीम इंचार्ज बनाकर नियुक्त किया। जिसमें मुझे नारी सशक्तिकरण योजना को सफल बनाने के लिए भी कहा गया था। जहां मैं नारी सशक्तिकरण योजना को सफल बनाने के लिए सुबह 7 बजे से रात के 8 बजे तक लगी रहती हूं। अगर किसी कारण वश में कभी थोड़ा लेट हो गई है या फिर कोतवाली में बने अपने कमरे पर दवाई लेने चली गई तो मुझे निकम्मी कह कर बुलाया जाता है और तभी मेरी रपट भी लिखवा दी जाती है।


एसपी ने कहा ये

उधर इस मामले में जिले के एसपी का कहना है कि कैराना कोतवाली में तैनात एंटी रोमियो प्रभारी महिला दारोगा की एक शिकायत मिली है। जिसमें उन्होंने कैराना कोतवाली इंस्पेक्टर पर अपशब्द कहने का आरोप लगा है सीओ कैराना द्वारा जांच कराकर आगे की वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।


Also Read: कोरोना के खिलाफ योगी सरकार की टेक्निक का कायल हुआ WHO, बाकी देशों को भी अपनाने की दी सलाह


INPUT- Shrawan Pandit


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )