मेरठ: 3 सिपाहियों पर गैंगरेप का आरोप, पीड़िता बोली- नशीली कोल्डड्रिंक पिलाकर लूटी इज्जत, हड़पे 8 लाख रुपए

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में नौकरी दिलाने का झांसा देकर एक युवती से सामूहिक दुष्कर्म किए जाने का मामला सामने आया है। युवती ने ये आरोप जेल में तैनात तीन सिपाहियों पर लगाए हैं। युवती के मुताबिक, सिपाहियों ने उसे नशीली कोल्डड्रिंक पिलाकर उसके साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया है। इस मामले में पीड़िता ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डीजीपी ओपी सिंह समेत आला अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई है।


बागपत जेल के सिपाही पर 8 लाख हड़पने का आरोप

मिली जानकारी के मुताबिक, सिविल लाइन थाना क्षेत्र निवासी पीड़िता ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लिखे पत्र में बताया कि उनका दूर का एक रिश्तेदार बागपत जेल में सिपाही के पद पर तैनात है। अक्सर वह अपने दो साथियों के साथ उसके घर आता था।


Also Read: यूपी: पत्नी का इलाज नहीं करा सकता तो जान देना अच्छा है कहकर फूट-फूट कर रोने लगा दारोगा, ASP ने दी 14 दिन की छुट्टी


पीड़िता के मुताबिक, एक दिन उसने मेरठ या मुजफ्फरनगर की जेल में महिला सिपाही के पद पर नौकरी लगवाने का दावा किया। इसके लिए 10 लाक रुपए खर्च होने की बात कही। रिश्तेदार होने के कारण परिवार को उस सिपाही पर भरोसा हो गया। परिवार ने सिपाही को 8 लाख रुपए दे दिए।


Also Read: शर्मनाक: बदायूं में सिपाहियों ने कूड़े के ढेर पर लकड़ियां रखकर जलवाया दिव्यांग का शव


इसके बाद शैक्षिक कागजात लेकर सिपाही ने 10 माह के भीतर नौकरी दिलाने का आश्वासन दिया। पीड़िता ने बताया कि बीती 26 जनवरी को सिपाही अपने दोनों सिपाहियों के साथ उनके घर आया। सिपाही ने कहा कि सारी सेटिंग हो चुकी है। कारागार मंत्री से डीआईजी जेल को फोन करा दिया गया है। पीड़िता के आरोपों से जिला पुलिस में हड़कंप मच गया है। मामले की जांच की जा रही है।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )