UP में माफियाओं के घरों पर चला बुल्डोजर तो अखिलेश बोले- ऐसे तो लाखों लोग हो जाएंगे बेघर, इसे हमसे ज्यादा कौन समझेगा

उत्तर प्रदेश में माफियाओं और गैंगस्टर्स के खिलाफ चल रही ध्वस्तीकरण की कार्रवाई को लेकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh yadav) ने योगी सरकार पर हमला बोला है। अखिलेश ने कहा कि किसी के पुश्तैनी घर को गिराना गलत है, ऐसे तो लाखों लोग बेघर हो जाएंगे। उन्होंने पूछा कि क्या मुख्यमंत्री बताएंगे कि उनके सरकारी आवास का नक्शा पास है कि नहीं?


दरअसल, मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि ये सरकार जिन लोगों के पुश्‍तैनी मकान हैं उन पर भी बुल्डोजर चलवा रही है, लेकिन इसे हमसे ज्‍यादा कौन समझेगा। हमें खुद एफिडेविट देना पड़ा कि हम घर नहीं बनवा सकते, कोई मुझे बताए कि मुख्‍यमंत्री आवास का नक्‍शा पास है क्‍या? वहीं, यूपी में खराब कानून-व्‍यवस्‍था का जिक्र करते हुए अखिलेश ने इसके लिए सीएम योगी को जिम्‍मेदार ठहराया।


Also Read: बुलंदशहर: चन्द्रशेखर के काफिले पर फायरिंग के दावे को यूपी पुलिस ने नकारा, जानिए क्या है सच्चाई


उन्होंने कहा कि जब मुख्‍यमंत्री बार-बार कहेंगे ठोंक दो-ठोंक दो, तो क्‍या होगा? यही नहीं, अखिलेश यादव ने कोविड-19 को लेकर भी योगी सरकार पर हमला किया। अखिलेश यादव ने सरकार पर कम जांच कराने का आरोप लगाया। उन्‍होंने कहा कि सरकार और सरकार के लोग न तो बीमारी से लड़ रहे हैं और न ही अस्‍पतालों में इलाज करा रहे लोगों को कोई सुविधा दे पा रहे हैं।


अखिलेश ने कहा कि बड़ी संख्‍या में लोगों की जान गई जिसमें कैबिनेट के मंत्री और विधायक भी शामिल हैं, जमीन पर काम करने वाले अधिकारी और पत्रकारों की भी जान गई। अब सरकार कह रही है कि हमें इस बीमारी के साथ रहना पड़ेगा। सपा अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश सरकार आंकड़े छिपाती है तो इससे क्‍या उम्‍मीद करोगे। प्रदेश में न जाने कितनी घटनाएं हुई जिसमें सरकार ने अपनी जिम्‍मेदारी नहीं निभाई।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )