यह सवर्णों का गांव है, कृपया वोट मांगकर शर्मिंदा न करें

बलिया: एससी-एसटी एक्ट में संशोधन के खिलाफ विरोध- प्रदर्शन का दौर यूपी सहित अन्य राज्यों में जारी है. देवरिया के बाद सवर्णों का विरोध अब बलिया से भी देखने को मिल रहा है. बलिया जिले के सोनबरसा गांव के लोगों ने अनोखा विरोध जताया है. यह पोस्टर सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. ग्रामीणों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और गांव के बाहर एक बड़ा सा होर्डिंग लगा दिया. इस पर लिखा है कि इस गांव में सामान्य वर्ग के लोग रहते हैं. कोई भी राजनैतिक पार्टियां इस गांव में वोट माग कर हमें शर्मिंदा न करें.

 

इस गांव के लोगों ने फैसला किया है कि वे अपना मत नोटा को देंगे. यह गांव बैरिया विधानसभा क्षेत्र में आता है. यहां से भाजपा  विधायक सुरेंद्र सिंह इस एक्ट के खिलाफ है. ग्रामीणों ने कहा कि एसी एसटी एक्ट में बदलाव को लेकर किसी भी राजनैतिक दल ने विरोध नहीं जताया. यह बेहद सोचनीय विषय है, इसलिए इस गांव के लोगों ने निर्णय लिया है कि वे अपना वोट किसी राजनैतिक पार्टियों को न देकर नोटा का बटन दबाकर विरोध करेंगे. जब किसी पार्टी को हमारी फिक्र नहीं तो हम उन्हें क्यों वोट देंगे. जनता अनेकों क ठिनाइयों से जूझ रही है. राजनैतिक पार्टियां वोट लेकर फिर हमें भूल जाती हैं. ऐसे में जनता के हाथ खाली हो जाते हैं और अफसोस के अलावा हमारे पास कुछ नहीं बचता.यह घर सामान्य वर्ग का है. कृपया राजनीतिक पार्टियां वोट मांगकर शर्मिंदा ना करें. हम अपना वोट सिर्फ नोटा को देंगे.” बतौर रिपोर्ट्स, यह एससी/एसटी ऐक्ट का समर्थन करने वाली पार्टियों का विरोध है.

 

Also Read: भारत बंद के प्रदर्शन में मानवता को समर्थन, सवर्णों ने आन्दोलन रोक दिया एंबुलेंस को रास्ता

 

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करेंआप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )