भारतीय वायुसेना ने किया पीएम मोदी के रडार वाले बयान का समर्थन, कहा- घने बादलों से पड़ता है प्रभाव

लोकसभा चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रडार वाले बयान पर अब भारतीय वायुसेना के एक शीर्ष अधिकारी का साथ मिला है. वेस्टर्न एयर कमांड के कमांडिंग इन चीफ रघुनाथ नांबियार ने कहा है कि ‘घने बादलों से रडार के सटीक तरीके से विमानों की पहचान करने में बाधा आती है’. नांबियार ने कहा कि ‘यह सही है कि रडार से सटीक तरीके से विमानों की पहचान करने में घने बादलों का कुछ प्रभाव पड़ता है’.


Also Read: प्रयागराज: सपा को नहीं दिया वोट तो परिवार वालों पर लाठी-डंडों से किया हमला, महिलाओं से की अभद्रता


गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव के दौरान एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में बालाकोट एयर स्ट्राइक पर पूछे गए सवाल के दौरान कहा था कि ‘ऑपरेशन से पहले मौसम अचानक खराब हो गया था. 12 बजे पल भर के लिए मन में आया कि अब क्या करेंगे. किसी ने कहा तारीख बदल दी जाए. मैंने सोचा कि इतने बादल हैं तो एक फायदा है कि हम रडार से बच सकते हैं और बादलों का फायदा भी मिल सकता है. मैंने कहा इसी मौसम में ऑपरेशन को अंजाम दीजिए’.


Also Read: कुछ ऐसी हो सकती है PM मोदी की नई कैबिनेट, इन नई पार्टियों को मिल सकती है जगह


बता दें इससे पहले सेना प्रमुख बिपिन रावत भी पीएम मोदी के रडार वाले बयान उनका बचाव कर चुके हैं. रावत ने केरल में दिए अपने बयान में कहा था कि ‘कुछ रडार अपने काम करने के तरीके के कारण बादलों के पार नहीं देख पाते हैं’.


Also Read: पश्चिम बंगाल: रूपा गांगुली का बड़ा बयान, कहा- बीजेपी की जीत के डर से ममता ने TMC के लोगों से करवाई हिंसा, अभी भी है गुंजाइश


इसके बाद पीएम मोदी के इस बयान की जमकर आलोचना हुई थी और सोशल मीडिया में उन्हें ट्रोल भी किया गया था. साथ ही विपक्ष ने इस बयान का जमकर मजाक उड़ाया था. आलोचकों और विरोधियों ने कहा कि ‘पीएम को इतना तो पता होना चाहिए कि रडार हर मौसम में काम करता है’. वहीं, कांग्रेस ने इसे लेकर पीएम मोदी पर तीखे तंज कसे. पार्टी प्रवक्ताओं से लेकर राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने भी पीएम मोदी का जमकर मजाक उड़ाया था.


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )