पुलवामा आतंकी हमला पर आजम खान बोले- जब जांच एजेंसियां राजनीतिक काम करेंगी तो ऐसा ही होगा

रामपुर से समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता और पूर्व मंत्री आजम खान ने जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि जब जांच एजेंसियों से राजनीति का काम लेंगे तो ऐसा होगा ही. इसके अलावा आजम ने इन सब के लिए प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को जिम्मेदार ठहराया.


सपा नेता ने कहा कि जवानों की शहादत के लिए दो ही लोग जिम्मेदार हैं. पहला प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और दूसरा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद. आजम खान ने कहा कि जितनी हमारी सीक्रेट सर्विसज की एजेंसियां हैं उनसे राजनीतिक काम लिया जा रहा है.


आजम खान ने कहा कि इन एजेंसियों से कहीं पर ममता जी की जांच करवाई जा रही है तो कहीं पर रॉबर्ट वाड्रा साहब की. वहीं, कुछ एजेंसियां अखिलेश जी की जांच में जुटी हैं. आगे आज़म खान ने कहा कि जब जांच एजेंसियों से राजनीति का काम लेंगे तो बुरा होगा ही. साथ ही उन्होंने कहा कि मोदी जी को आतंकी घटना की जिम्मेदारी लेनी चाहिए.


बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में गुरुवार को जैश-ए-मोहम्मद के एक आतंकवादी ने आत्‍मघाती हमले को अंजाम देते हुए विस्फोटकों से लदे वाहन से सीआरपीएफ जवानों की बस को टक्कर मार दी. इस हमले में 30 जवान शहीद हो गए. इस आत्‍मघाती हमले की जिम्‍मेदारी जैश-ए-मोहम्‍मद ने ली है. गौर करने वाली बात ये है कि इस सीआरपीएफ के काफ‍िले पर आत्‍मघाती हमले को अंजाम देने वाला आतंकवादी पाकिस्‍तान से नहीं है. वह घाटी का ही रहने वाला है.


इस आतंकी की पहचान पुलवामा के काकापोरा के रहने वाले आदिल अहमद के तौर पर हुई है. पुलिस ने बताया कि आदि‍ल अहमद 2018 में जैश-ए-मोहम्मद में शामिल हुआ था. वह तभी से घाटी में बड़े आतंकी हमले की फिराक में था. सुरक्षाबलों का कहना है कि आदिल को कुछ दिनों पहले एक ऑपरेशन के दौरान घेर भी लिया गया था. लेकिन वह किसी तरह बच निकला था.


Also Read: AMU के 14 छात्रों पर योगी सरकार ने दर्ज कराया देशद्रोह का मुकदमा, मायावती बोलीं- साम्प्रदायिक द्वेष से काम रही सरकार


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )