Video: जब तड़के सुबह गुजरात की सड़कों पर टहलते दिखे पीएम मोदी, लोग बोले- ‘गुड मॉर्निंग’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी सेहत को लेकर बेहद जागरूक रहते हैं. पीएम व्रत से लेकर योगासन तक को अपनी दिनचर्चा में शामिल करते हैं. चाहे कितना भी व्यस्त कार्यक्रम क्यों न हो पीएम मोदी योग और व्यायाम से समझौता कभी नहीं करते हैं. सेहत के प्रति पीएम का समर्पण गुजरात में भी देखने को मिला है.  गुजरात के केवड़िया गांव में 20 दिसंबर से शुरू हुए पुलिस महानिदेशकों, पुलिस महानिरीक्षकों के सम्मेलन में हिस्‍सा लेने पहुंचे पीएम मोदी यहां की सड़कों पर मॉर्निंग वॉक करते नजर आए.

 

पीएम मोदी को अपने साथ सड़क में टहलता देख लोग बेहद खुश हो गए और इस दौरन कई लोगों ने उन्हें ‘गुड मॉर्निंग’ भी बोला. वहीं कुछ लोग पीएम को अपने पास देख उनका वीडियो बनाने में ही व्यस्त दिखे. पीएम की मॉर्निंग वॉक का यह पूरा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

 

सम्‍मेलन में हिस्‍सा लेने पहुंचे पीएम मोदी रविवार सुबह करीब 05:30 बजे केवड़िया गांव की सड़कों पर मॉर्निंग वॉक करने निकल पड़े थे. इस दौरान उनकी सुरक्षा में तैनात एसपीजी के जवान भी उनके साथ मौजूद थे. पीएम मोदी ने इस दौरान वीवीआईपी सर्किट हाउस ने स्‍टैच्‍यू ऑफ लिबर्टी तक मॉर्निंग वॉक की. उनकी इस मॉर्निंग वॉक का लोगों ने वीडियो भी बनाया जो अब सोशल मीडिया पर सामने आया है.

 

बता दें कि गुजरात में 20 दिसंबर से शुरू हुए देश के पुलिस महानिदेशकों, पुलिस महानिरीक्षकों के सम्मेलन में पीएम नरेंद्र मोदी भी शामिल हुए थे. शीर्ष पुलिस अधिकारियों की यह बैठक ‘स्टैच्यू आफ यूनिटी’ के पास हुई थी. गुजरात के नर्मदा जिले में 31 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पटेल की 182 मीटर ऊंची प्रतिमा ‘स्टैच्यू आफ यूनिटी’ का लोकार्पण किया था.

 

देखें वायरल वीडियो

 

 

Also Read: आजम खान ने हिन्दू संगठनों को बताया ‘कुत्ता’, नसीरुद्दीन शाह पर बोले- उन्होंने क्या गलत कह दिया

 

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करेंआप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )