गली-गली में शोर है, हिंदुस्तान का चौकीदार चोर है’

आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने राजस्थान के डूंगरपुर के सगवाड़ा पहुंचे। यहां जनता को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला। राहुल ने कहा कि आज पूरे देश में आवाज उठ रही है कि गली-गली में शोर है, हिंदुस्तान का चौकीदार चोर है।

 

बीजेपी की गौरव यात्रा पर उठाए सवाल

राहुल गांधी ने बीजेपी पर टिप्पणी करते हुए कहा कि गौरव यात्रा का पैसा जनता की जेब से निकाला जा रहा है। उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि एक दिन आप अपने फोन के पीछे देखो तो उसपर मेड इन राजस्थान और मेड इन डूंगरपुर लिखा हो।

 

Also Read : ‘राम को धोखा देकर मुस्लिम बीवियों की वकील बन गई है भाजपा’

इस दौरान राहुल ने स्थानीय उद्योग को बढ़ावा देने का वादा भी किया। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि मैं ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को चुनावों में देखना चाहता हूं क्योंकि भारत में उनके बिना कुछ नहीं हो सकता है। इस दौरान राहुल ने महिलाओं के प्रतिनिधित्व को बढ़ावा देने की बात भी कही।

 

राहुल गांधी ने इस दौरान विजय माल्या के बहाने पीएम मोदी और बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि जब 9000 करोड़ रुपए की चोरी करके विजय माल्या भागता है तो वह संसद भवन में देश के वित्त मंत्री से मिलकर जाता है। राहुल ने कहा कि यह मैं नहीं कह रहा, ऐसा अरुण जेटली जी ने कहा है कि माल्या उनसे मिलकर गया और यह भी बताया कि वह लंदन जा रहा है।

 

पार्टी में सबकुछ ठीक है…

बता दें कि डूंगरपुर में यह संदेश भी दिया कि उनकी पार्टी मिलकर चुनाव लड़ रही है और अशोक गहलोत-सचिन पायलट के बीच कोई मनमुटाव नहीं है। राहुल ने कहा कि एक दिन मैंने अखबार खोला और फोटो देखी कि सचिन पायलट मोटरसाइकिल चला रहे थे और पीछे अशोक गहलोत जी बैठे थे, तभी मैंने कहा कि चलो राजस्थान में कांग्रेस चुनाव जीत गई।

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करेंआप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )