योगी सरकार पर बरसे अखिलेश, बोले- पहले इलाज के लिए और अब मृत्यु प्रमाणपत्र के लिए भटक रहे कोरोना पीड़ितों के परिजन

समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने शुक्रवार को ट्वीट कर योगी सरकार पर निशाना साधा है। सपा अध्यक्ष ने ट्वीट कर कहा कि यूपी में कोरोना-पीड़ितों के परिजन पहले इलाज, बेड, दवाई के लिए भटकते रहे और अब मृत्यु प्रमाणपत्र (Death Certificate) के लिए भटक रहे हैं। परिजन शपथपत्र व हलफ़नामा तक देने को तैयार हैं पर कहीं कोई सुनवाई नहीं है। परिवारों व परिजनों का दर्द न समझनेवाली भाजपा सरकार जैसी निर्मम सत्ता पहले कभी नहीं आई।


इससे पहले अखिलेश यादव ने योगी सरकार से कोरोना संक्रमण (Corona Infection) को रोकने के लिए अब तक हुए सारे खर्च का हिसाब मांगने के साथ ही सभी वर्ग को ब्लैक फंगस का भी मुफ्त इलाज देने की मांग की। सपा अध्यक्ष ने योगी सरकार से कोरोना वायरस संक्रमण पर खर्च का सरकार से हिसाब लेने के साथ ही सभी खरीद का बिल भी देने की भी मांग की।


अखिलेश यादव ने ने प्रदेश सरकार से इस संबंध में सभी आंकड़े मांगे हैं। उन्होंने सरकार से पूछा है कि आप ने तो जनता को कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज प्राइवेट अस्पतालों में भी कराने को कहा था, सरकार ने जनता के कितने बिलों का भुगतान किया है। जनता यह जानना भी चाहती है। भाजपा सरकार जनता के बिल के भुगतान के सभी आंकड़े सामने रखे।


Also Read: BJP के ‘सेवा ही संगठन’ अभियान पर अखिलेश का कटाक्ष, बोले- अर्थव्यवस्था, स्वास्थ्य व कानून व्यवस्था चौपट कर झूठे सेवा कार्य का बखान कर रही सरकार


सपा अध्यक्ष ने ट्वीट कर कहा कि भाजपा सरकार ने जोर शोर से प्रचारित किया था कि जनता के कोरोना वायरस संक्रमण के प्राइवेट अस्पताल में सारे इलाज का खर्चा दिया जाएगा। अब तो सरकार बताए कि जनता के इलाज के कितने बिलों का भुगतान किया गया है। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण से उबरने वाले लोग अब ब्लैक फंगस की चपेट में हैं। सरकार अब इन सभी के भी मुफ्त इलाज की घोषणा करे।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )