राजस्थान उपचुनाव: रामगढ़ सीट पर कांग्रेस का कब्जा, शाफिया जुबैर खान ने मारी बाजी

राजस्थान की रामगढ़ विधानसभा सीट पर कांग्रेस का कब्जा हो गया है. इस सीट पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस की उम्मीदवार शाफिया जुबैर ने भाजपा प्रत्याशी सुवंत सिंह को हराया है. शाफिया ने 12228 वोटों से विजयी हुई हैं. उन्हें कुल 83311 वोट मिलें. भाजपा के सुवंत सिंह को 71083 वोट मिले। इस सीट पर बसपा प्रत्याशी जगत सिंह तीसरे स्थान पर रहे. विधानसभा चुनावों के दौरान रामगढ़ सीट पर बसपा प्रत्याशी का निधन हो जाने के बाद इस सीट पर उपचुनाव कराया गया. उपचुनाव के लिए मतदान गत सोमवार को हुआ.


रामगढ़ में 13वें राउंड की मतगणना खत्म होने के बाद शाफिया 16221 वोटों से आगे चल रही थीं. इस सीट पर मुख्य मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच था. इस सीट पर दो महिलाओं सहित 20 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे.


उल्लेखनीय है कि राज्य की कुल 200 में से 199 सीटों पर मतदान सात दिसंबर को हुआ था. बसपा प्रत्याशी लक्ष्मण सिंह के निधन के कारण रामगढ़ सीट पर चुनाव स्थगित कर दिया गया था. यहां दो महिलाओं सहित 20 उम्मीदवार चुनाव मैदान थे. इसी सोमवार को 2.35 लाख मतदाताओं में से 79.04 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। 2013 के विधानसभा चुनाव में रामगढ़ सीट पर भाजपा ने विजय दर्ज की थी.


बहुजन समाजवादी पार्टी (बसपा) ने पूर्व केन्द्रीय मंत्री नटवर सिंह के पुत्र जगत सिंह को चुनाव मैदान में उतारा, जबकि सत्ताधारी कांग्रेस ने अलवर की पूर्व जिला प्रमुख साफिया जुबेर खान को और भाजपा ने पूर्व प्रधान सुखवंत सिंह को मैदान में उतारा था.


Also Read: महागठबंधन पर शाह का तंज- हफ्ते में 6 दिन 6 PM होंगे, रविवार को रहेगी छुट्टी


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )