UP: बसपा ने जारी की 40 स्‍टार प्रचारकों की लिस्‍ट, सतीश चंद्र मिश्रा का नाम गायब

आज़मगढ़ उपचुनाव को बीएसपी प्रमुख मायावती (BSP Chief Mayawati) बहुत गंभीरता से ले रही है. उन्होंने प्रचार के लिये 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है. इस सूची में वह स्वयं शामिल हैं लेकिन पार्टी में नंबर दो की हैसियत रखने वाले सतीश मिश्र सूची में नहीं है. बसपा के एकमात्र विधायक उमाशंकर का नाम स्टार प्रचारकों की सूची में है. तीश मिश्रा का नाम लिस्ट में नहीं होने की सियासी चर्चाएं शुरू हो गईं हैं.

लिस्ट में नाम न होने पर सतीश चंद्र मिश्रा ने कहा कि 2022 के चुनाव में जो प्रचार करना था वह मैंने कर दिया है. फिलहाल, अभी मैं स्वस्थ नहीं हूं. इसलिए कुछ कहना उचित नहीं है.

बीएसपी स्टार प्रचारकों की सूची

बीएसपी स्टार प्रचारकों की सूची

सूची में ये नाम हैं शामिल
बसपा के केंद्रीय कार्यालय ने जो सूची मुख्य निर्वाचन अधिकारी को भेजी है, उसके अनुसार बीएसपी प्रमुख मायावती, भीम राजभर, मुनकाद अली, डॉ. विजय प्रताप, राजकुमार गौतम, उमाशंकर सिंह, मनोज कुमार उर्फ डॉ. मदन राम, हरीश चंद्र गौतम, ओंकार शास्त्री, डॉ. बलिराम, इंदलराम, डॉ. अमरनाथ बौद्ध, विनोद चौहान, विजय कुमार, संतोष राम, संगीता आजाद, आजाद अरिमर्दन, शालिम अंसारी, डॉ. ओपी त्रिपाठी, अरविंद कुमार शामिल है.

इसके अलावा जितेंद्र कुमार भारती, राज विजय, अश्वनी कुमार, रामविलास भास्कर, चतई राम, रामजी सरोज, डॉ. हरीराम भास्कर, चंद्रधारी सुमन, शैलेंद्र महाराज, राजेश कुमार, चंद्र प्रकाश विमल, श्रीराम, अमरनाथ गौतम, त्रिलोकी सोनकर, संतोष कुमार मिश्रा, सिकंदर प्रसाद कुशवाहा, अजय साहू, सुरेंद्र निषाद, अशोक राजभर स्टार प्रचारकों में शामिल हैं.

पहली बार स्टार प्रचारक सूची में सतीश चंद्र का नाम नहीं
बसपा से जुड़े एक पदाधिकारी ने बताया कि 2004 से पहले सतीश चंद्र मिश्रा ने बसपा ज्वाइन की थी. तब से लेकर 2022 तक के विधानसभा चुनाव तक सतीश मिश्रा स्टार प्रचारक रहे हैं. अगर 2022 विधानसभा चुनाव की बात की जाए तो बसपा प्रमुख मायावती से भी ज्यादा चुनावी रैली सतीश चंद्र मिश्रा ने की थी. ऐसे में स्टार प्रचारकों की सूची में सतीश चंद्र मिश्रा का नाम न होना सबके लिए चौंकाने जैसा है.

Also Read: UP MLC Election: भाजपा ने जारी की 9 प्रत्याशियों की लिस्ट, सपा छोड़कर आईं अपर्णा यादव को नहीं मिला टिकट

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )