वरिष्ठ पत्रकार ने कहा- मनमोहन सिंह काम करने से रोका करते थे

दिल्ली में एक कार्यक्रम के दौरान वरिष्‍ठ टीवी पत्रकार पुण्‍य प्रसून वाजपेयी ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को लेकर बड़ी बात कही है। इस दौरान उन्होंने कहा कि एबीपी न्यूज चैनल में नेताओं की तस्वीरें लगी हैं। उन्होंने कहा कि अगर किसी नेता को चैनल में तस्वीर खराब दिखती थी तो उसे ठीक कराने के लिए फोन तक आ जाते हैं। पुण्य प्रसून ने कहा कि जब वो जीन्यूज में काम किया करते थे तो मनमोहन सिंह उन्हें रोका करते थे।

 

वाजपेयी ने कहा- खबर दिखाने से रोका जाता था

 

दरअसल, दिल्ली के कॉन्स्टीट्यूशन क्लब में कमिटी अगेंस्ट असाल्ट ऑन जर्नलिस्ट्स कार्यक्रम का आयोजन किया गया, इस कार्यक्रम में कई पत्रकार शामिल हुए। कार्यक्रम में मौजूद पुण्य प्रसून वाजपेयी ने कहा कि जीन्यूज में काम करने के दौरान मनमोहन सिंह उन्हें खबर दिखाने से रोका करते थे लेकिन उनके रोक-टोक का मुझ पर कोई असर नहीं होता था।

 

इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार आपको काम नहीं करने दे रही और आप सरकार से सवाल नहीं पूछ सकते, ऐसे आरोप लगाने की जगह ये सोचिए कि हमारी पत्रकारिता कैसी है और हम क्या कर रहे हैं।

 

Also Read : भोपाल में महारैली से पहले पीएम मोदी-अमित शाह और शिवराज की तस्वीर पर पोती कालिख

 

सरकार का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि हमें जनता के बीच जाकर उनसे बात करनी चाहिए और उनके द्वारा उठाए गए सवालों को अपनी रिपोर्ट के जरिए सामने रखना चाहिए। सरकार से सवाल पूछने की जरूरत ही क्‍या है?

 

रवीश कुमार ने कहा – पीएम बोल नहीं पा रहे

 

वहीं, कार्यक्रम में मौजूद पत्रकार रवीश कुमार ने कहा कि 2013 तक चीजें ऐसी नहीं थीं लेकिन 2014 के बाद ऐसा क्या हो गया कि हम बहुत आलोचनात्मक होने के बाद भी उनका कुछ बिगाड़ नहीं सकते थे, लेकिन हमें गालियां दी जाने लगीं। रवीश ने कहा कि अगर हम सवाल पूछते हैं कि आदरणीय प्रधानमंत्री जी आप बोल नहीं पा रहे हैं कि रुपया एक डॉलर के सामने 72 का कैसे हो गया तो इसमें एंटी मोदी होना क्या है?

 

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करेंआप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.