‘भारत में दिन में होती महिलाओं की पूजा, रात में गैंगरेप’, Video वायरल पर लोगों ने कॉमेडियन वीर दास को बताया ‘देश विरोधी’

मशहूर एक्टर कॉमेडियन वीर दास द्वारा भारत के लिए की गयी अभद्र टिप्पणी के बाद अब उनकी मुश्किलें बढ़ती जा रहीं हैं. दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो क्लिप में एक्टर कॉमेडियन वीर दास अमेरिका में एक कार्यक्रम के दौरान भारत के खिलाफ अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करते हुए दिखाई और सुनाई पड़ रहे हैं. जिसके बाद उन्हें देश विरोधी करार दिया जा रहा है. इस मामले में अब दिल्ली में शिकायत भी दर्ज कराई गयी है. वहीँ दूसरी ओर इस बखेड़े के खड़ा होने के बाद आरोपी एक्टर ने अपने एक बयान में सफाई भी दी है.

वीडियो में कहा ये

जानकारी के मुताबिक, अमेरिका के वाशिंगटन डीसी में स्टैंडअप कॉमेडी के दौरान वीर दास ने ‘टू इंडियाज’ नाम की एक कविता पढ़ी. इस वीडियो का एक सेगमेंट वीर दास ने अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड कर दिया. इसकी कुछ लाइनें ऐसी हैं – ”मैं उस भारत से आता हूं, जहां AQI 9000 है लेकिन हम फ़िर भी अपनी छतों पर लेटकर रात में तारे देखते हैं. मैं उस भारत से आता हूं, जहां हम दिन में औरतों की पूजा करते हैं और रात में गैंगरेप करते हैं.” इस क्लिप के वायरल होने के बाद से उनका विरोध शुरू हो गया.

मुंबई में केस दर्ज

वीडियो वायरल होने के बाद दिल्ली में तिलक मार्ग थाना पुलिस को दी गई शिकायत में एक वीडियो क्लिप का भी उल्लेख है. इसी वीडियो क्लिप में एक्टर कॉमेडियन वीर दास अमेरिका में एक कार्यक्रम के दौरान भारत के खिलाफ अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करते हुए दिखाई और सुनाई पड़ रहे हैं. क्या शिकायत के साथ शिकायतकर्ता ने कोई वीडियो क्लिप भी पुलिस को सौंपी है? इस बारे में पूछने पर इसी पुलिस अधिकारी ने कहा, “अभी इस पर ज्यादा डिटेल में बात करना आईंदा जांच को प्रभावित कर सकता है. आरोप सिद्ध होने के बाद मुकदमा दर्ज होने पर ही कुछ पुख्ता कहना सही होगा. फिलहाल जांच अधिकारी नियुक्त करके तफ्तीश शुरू करा दी गई है.”

वहीँ बॉम्बे हाई कोर्ट के एडवोकेट आशुतोष जे दुबे ने कॉमेडियन के खिलाफ शिकायत दर्ज की है. जिसकी एक कॉपी उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर की है. इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, “मैंने कॉमेडियन वीर दास के खिलाफ मुंबई पुलिस में अमेरिका में भारत की छवि खराब करने को लेकर शिकायत दर्ज करवाई है, जो भड़काऊ है. उन्होंने जान बूझकर भारत, भारतीय महिलाओं और भारत के PM के खिलाफ उकसाने वाले और अपमानजनक बयान दिए हैं.

लोगों ने कहा आतंकी

अब सोशल मीडिया पर वीर दास के खिलाफ आवाज उठने लगी है. अभिषेक मनु सिंघवी ने लिखा, ‘कुछ व्यक्तियों की बुराइयों को सामान्य बनाना और पूरे देश को दुनिया के सामने बदनाम करना ठीक नहीं है! औपनिवेशिक शासन के दौरान जिन लोगों ने भारत को पश्चिम के सामने सपेरों और लुटेरों के राष्ट्र के रूप में दिखाया, उनका अस्तित्व समाप्त नहीं हुआ है.’

वहीं फिल्ममेकर अशोक पंडित ने वीर दास को आतंकी तक कह दिया. उन्होंने लिखा, ‘मुझे इस शख्स में आतंकी दिखता है. लिखा कि वह स्लीपर सेल के उन सदस्यों में से एक हैं जिन्होंने एक विदेशी भूमि पर हमारे देश के खिलाफ युद्ध छेड़ रखा है.’ आगे वीर दास के खिलाफ UAPA के तहत गिरफ्तारी की मांग की गई.

बवाल के बाद दी सफाई

बता दें कि वीर दास के स्टैंडअप कॉमेडी शोज दुनिया भर में खासी लोकप्रियता रखते हैं. वह कॉमेडियन होने के साथ-साथ एक्टर भी हैं. उन्होंने ‘गो गोवा गॉन’, ‘बदमाश कंपनी’, कंगना रणौत के साथ रिवॉल्वर रानी, डेली बेली जैसी फिल्में की हैं. वीर दास का जन्म 31 मई 1979 को देहरादून में हुआ था. बवाल बढ़ने के बाद उन्होंने अपनी कविता के लिए सफाई देते हुए कहा कि वीर दास ने पोस्ट शेयर कर लिखा है कि उनका इरादा देश का अपमान करने का नहीं था, बल्कि उनका इरादा यह याद दिलाने रहा है कि देश अपने तमाम मुद्दों के बाद भी ‘महान’ है. उन्होंने कहा है कि एक ही विषय के बारे में दो अलग विचार रखने वाले लोगों के बारे में वीडियो में बात हो रही है और ये किसी तरह का कोई रहस्य नहीं है, जिसे लोग जानते नहीं है. वीर दास ने आगे कहा कि लोग भारत को एक उम्मीद के साथ देखते हैं. नफरत के साथ नहीं. लोग भारत के लिए तालियां बजाते हैं, इज्जत देते हैं और मुझे अपने देश पर गर्व है. मैं इस गर्व के साथ जीता हूं.”

ALSO READ: ‘इस्लाम में संगीत हराम है…’ बताकर रैपर रुहान अर्शद ने छोड़ी म्यूजिक इंडस्ट्री, ‘मिया भाई’ रैप सॉन्ग से रातों-रात बने थे स्टार

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )