इन चीजों को करवाचौथ की सरगी में करें शामिल, दिन भर रहेंगी एनर्जी से भरपूर

आगामी 24 अक्टूबर को सुहागिनों का सबसे बड़ा त्यौहार यानी कि करवाचौथ है. जिसे भारत देश की सभी सुहागिन महिलाएं बेहद ही धूमधाम और हर्षोउल्लास से मनाती हैं. इस दिन सुहागिन महिलाएं अपने पति की लम्बी उम्र के लिए निर्जला व्रत रखती हैं. कई जगहों पर करवा चौथ व्रत शुरु करने से पहले सरगी खाने की परम्परा है. ये सरगी सूर्योदय से पहले खाई जाती है और इसके बाद दिन भर कुछ भी खाया-पिया नहीं जाता है. इसलिए जरूरी है कि अपनी सरगी की थाली में कुछ ख़ास चीजों को शामिल किया जाये. जिससे आप दिन भर एनर्जी से भरपूर रहें. इसी के चलते हम आपको कुछ चीजों के बारे में बता रहे हैं, जिसका सेवक काफी लाभदायक रहेगा.

ड्राई फ्रूट्स

सरगी खाते समय अपनी थाली में काजू, किशमिश, बादाम, अखरोट जैसे ड्राई फ्रूट्स को शामिल जरूर करें. ये आपको दिन भर एनर्जी से भरपूर रखने में मदद करेंगे. साथ ही इनमें मौजूद फाइबर आपको दिन भर भूख का अहसास भी नहीं होने देगा.

फल या जूस

सरगी के समय आप फलों को या फलों के जूस को भी थाली में जरूर शामिल करें. ये फल विटामिन्स और मिनरल्स से भरपूर होते हैं और इनमें फाइबर भी काफी होता है. जिसकी वजह से ये आपको एनर्जी भी देंगे और भूख का अहसास भी नहीं होने देंगे. इसके लिए आप अनार, तरबूज, केला, पपीता और अमरूद जैसे फलों को सरगी में शामिल कर सकती हैं. ये फल आपको हाइड्रेटेड रखने में भी आपकी मदद करेंगे.

नारियल पानी

नारियल पानी भी आपको सरगी के दौरान जरूर पीना चाहिए. इससे आपको एक साथ कई फायदे मिलेंगे. ये आपके शरीर को हाइड्रेटेड रखेगा जिससे आपको दिन भर प्यास का अहसास नहीं होगा. साथ ही इसमें मौजूद पोषक तत्व आपको दिन भर एनर्जी से भरपूर रखने में भी मदद करेंगे और आपका पेट भी भरा-भरा सा रहेगा.

दूध की मिठाई

सरगी खाते समय आप दूध से बनी मिठाई का आनंद भी ले सकती हैं. इसके लिए आप खीर, रबड़ी, कलाकंद या सिवई का सेवन कर सकती हैं. इनको खाने से आपका एनर्जी लेवल मेंटेन रहेगा. साथ ही पेट भरा होने का अहसास भी आपको होता रहेगा. अगर किसी कारणवश आप दूध की मिठाई नहीं खा सकती हैं तो आप दूध भी पी सकती हैं

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )