सामने आया यौन उत्पीड़न मामला, दिल्ली फायर सर्विस के चीफ फायर अफसर के खिलाफ मुकदमा दर्ज

नई दिल्ली : दिल्ली फायर सर्विस के चीफ फायर ऑफिसर अतुल गर्ग पर सहकर्मी ने यौन उत्पीड़न आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई है. पुलिस के मुताबिक महिला ने अतुल गर्ग पर उनके बाराखंबा वाले ऑफिस में उनका यौन उत्पीड़न किया.

 

अपनी शिकायत में पीड़ित महिला ने बताया कि उनके पति भी फायर डिपार्टमेंट में नौकरी करते थे लेकिन साल 2013 में उनके निधन के बाद 2014 में उनको इस विभाग में नौकरी मिली. पीड़िता का आरोप है कि गर्ग तभी से उन्हें परेशान कर रहे हैं.

 

Also Read: मथुरा: प्रिंस हत्याकांड में ब्राह्मण परिवार पर SC/ST केस निकला फर्जी, मां ने देवर के साथ मिलकर की थी हत्या

 

पीड़िता के मुताबिक ‘एक दिन ऑफिस से निकलने के दौरान गर्ग ने मुझसे कहा कि आपकी साड़ी अच्छी लग रही है और फिर मेरा पल्लू खींच दिया और मेरे स्तन पर हाथ फेरने लगे. मैं तभी से डिप्रेशन में चली गई हूं.’

 

इस बारे में अतुल गर्ग का कहना है कि उन्हें शिकायत के बारे में पता था लेकिन FIR के बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है. बतौर गर्ग ‘पुलिस ने मुझे FIR के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है.’ फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.

 

Also Read: छात्राओं की फोटो खींचने से रोका तो कर्मचारियों के खिलाफ छात्रों ने SC/ST एक्ट में कर दिया मुकदमा

 

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करेंआप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )