CM योगी की मुहिम लाई रंग, स्वास्थ्य सेवाओं में सर्वाधिक सुधार कर देश में नंबर वन हुआ यूपी

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) की स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार की प्राथमिकता राष्ट्रीय स्तर पर भी सराही जा रही है. देश में स्वास्थ्य सेवाओं में सर्वाधिक सुधार करने वाला पहला राज्य उत्तर प्रदेश हो गया है. इसके लिए दिल्ली में सोमवार को आयोजित आरोग्य मंथन कार्यक्रम में आयुष्मान उत्कृष्ट पुरस्कार 2022 से सम्मानित किया गया है. इसके अलावा करीब दो करोड़ आयुष्मान भारत स्वास्थ्य खाता खोलने वाला देश का दूसरा राज्य यूपी बन गया है.

सीएम योगी ने पिछले साढ़े पांच वर्षों में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. उसी का नतीजा है कि स्वास्थ्य सुविधा रजिस्टर में विभिन्न स्वास्थ्य सुविधाओं को जोड़ने के लिए उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया गया है. राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुविधा रजिस्टर में 28,728 स्वास्थ्य सुविधाओं को जोड़ने के साथ उत्तर प्रदेश देश में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाला राज्य है.

जबकि कर्नाटक 23,828, आंध्र प्रदेश 13,335, महाराष्ट्र 12,902, बिहार 12,453, मध्य प्रदेश 12,268, पश्चिम बंगाल 11,607, छत्तीसगढ़ 9349, तेलंगाना 7988 और गुजरात 7791 सुविधाओं तक ही सीमित हैं. करीब दो करोड़ आयुष्मान भारत स्वास्थ्य खाता खोलने वाला देश का दूसरा राज्य यूपी बन गया है.

Also Read: UP के खिलाड़ियों को CM योगी का बड़ा तोहफा, अब एसी थ्री टियर में करेंगे यात्रा

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )