यूपी में नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव (UP By Election) के लिए मतदान के बाद अब सभी की नजरें शनिवार को होने वाली मतगणना पर हैं। समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने मतगणना से एक दिन पहले पार्टी नेताओं, कार्यकर्ताओं और समर्थकों से अपील की है कि वे पूरी तरह सतर्क रहें और जीत का प्रमाणपत्र लेकर ही लौटें। उन्होंने कहा, ‘हम नैतिक रूप से जीत चुके हैं, बस प्रमाणपत्र मिलना बाकी है।’
सोशल मीडिया पर जारी किया बयान
अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर अपने विचार साझा करते हुए लिखा कि इंडिया गठबंधन और समाजवादी पार्टी की सक्रियता और सजगता की सराहना हर ओर हो रही है। उन्होंने भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि भाजपा सरकार चुनावी धांधली में लिप्त है, लेकिन जनता ने इन हथकंडों का डटकर मुकाबला किया है।
भाजपा पर लगाए गंभीर आरोप
अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा की चुनावी धांधलियों और राजनीतिक हथकंडों का पर्दाफाश हो चुका है। उन्होंने कहा, ‘भाजपा जनता को लगातार धोखा दे रही है। सत्ता में बने रहने के लिए भ्रष्ट शासन और प्रशासन का दुरुपयोग कर रही है। भाजपा किसी की सगी नहीं है। पहले लालच देकर लोगों को फंसाती है और फिर पकड़े जाने पर उनसे पल्ला झाड़ लेती है।’
कार्यकर्ताओं को सलाह, मीडिया से अपील
सपा अध्यक्ष ने अपने कार्यकर्ताओं, नेताओं और समर्थकों को सतर्क रहने की सलाह दी। उन्होंने कहा, ‘आप सब अपने वोट की दिन-रात रक्षा करें। मतगणना के दौरान पूरी मुस्तैदी से डटे रहें और जीत का प्रमाणपत्र लेकर ही लौटें।’ अखिलेश यादव ने ईमानदार मीडियाकर्मियों से भी अपील की। उन्होंने कहा, ‘आपके कैमरे और क़लम की सत्यनिष्ठा सौ झूठों पर भारी पड़ सकती है। बड़े मीडिया चैनलों को दिखाएं कि ईमानदारी ही असली ताकत है। आपकी सत्यनिष्ठा और सकारात्मक सक्रियता ही आपकी सार्थकता है।’
Also Read: 500 साल पहले एकजुट हुए होते, तो नहीं देखना पड़ता गुलामी का मुंह: योगी
जनता ने भाजपा को नकारा
अखिलेश ने दावा किया कि भाजपा का समर्थन करने वालों की संख्या लगातार घट रही है। उन्होंने कहा, ‘जनता अब भाजपा को चुनना नहीं चाहती है। भाजपा की नीतियां और कार्यशैली उसे सत्ता से बाहर करने की ओर ले जा रही हैं। सपा अध्यक्ष ने उम्मीद जताई कि पार्टी उम्मीदवारों की मेहनत और जनता के समर्थन से उपचुनाव में जीत हासिल होगी। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को सतर्क रहते हुए हर संभव प्रयास करने की सलाह दी ताकि सपा को सफलता सुनिश्चित हो सके।