UP Covid Update: यूपी में कोरोना ने पकड़ी रफ्तार, एक्टिव केसेज की संख्या पहुंची 1000 पार, योगी सरकार ने जारी की गाइडलाइंस

UP Covid Update: देश में तेजी से फैलते कोरोना संक्रमण ने एक बार फिर खतरे की घंटी बजा दी है. कोरोना के बढ़ते मामलों ने केंद्र और राज्य सरकारों की टेंशन बढ़ा दी है. यूपी में रोजाना संक्रमितों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. बीते 23 घंटे में प्रदेश में कोरोना से संक्रमित 176 नए मरीज मिले हैं. सबसे ज्यादा 61 संक्रमित लखनऊ में मिले हैं. वहीं गौतमबुद्ध नगर में 31, गाजियाबाद में 26, अमरोहा में नौ, ललितपुर में छह व वाराणसी में पांच लोग संक्रमित पाए गए हैं. नए मामले आने के बाद अब कोरोना के सक्रिय मामले बढ़कर 1,282 हो गए हैं. इस क्रम में अलर्ट मोड पर आई उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने कोरोना संक्रमण को लेकर जरूरी दिशा निर्देश जारी किए हैं.

यूपी सरकार ने कोरोना से बचाव के लिए गाइडलाइन जारी करते हुए राज्य की सभी कोविड लैब को पूरी तरह से एक्टिव रहने के लिए कहा है. इसके साथ ही कोरोना सैंपलों की जीनोम सिक्वेंसिंग कराने के भी निर्देश दिए हैं.

अस्पतालों में इंतजाम चेक करने के निर्देश

योगी सरकार ने कोरोना गाइडलाइन में सभी इंटीग्रेटेड कोरोना सेंटर को तत्काल एक्टिव करने को कहा है. इसके साथ विदेशों से आने वाले यात्रियों की जांच और मॉनटिरंग को लेकर अलर्ट रहने को कहा है. हेल्थ डिपार्टमेंट ने बुजुर्गों और बच्चों को भीड़भरे इलाकों में न जाने को कहा है. हेल्थ डिपार्टमेंट ने कहा कि सार्वजिनक स्थलों, दफ्तरों और बाजारों समेत दूसरी भीड़ वाले इलाकों में मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने को कहा है. तो वहीं राज्य सरकार ने कोरोना हॉस्पिटलों में दवाई, टेस्ट और ऑक्सीजन जैसी सुविधाएं चेक करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही डॉक्टरों के साथ पैरामेडिकल स्टाफ की भी तैनाी कई है. इसके अलावा बीच-बीच में उच्च अधिकारियों को मॉक ड्रिल कर कोरोना इंतजामों के चेक करने के लिए कहा गया है.

देशभर में कोरोना के मामले

वहीं, पूरे देश में बीते दिन कोरोना वायरस संक्रमण के 5,676 नए मामले आए हैं. जिसके बाद देश में अभी तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4,47,68,172 हो गई है. वहीं उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 37,093 पर पहुंच गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली, पंजाब और राजस्थान में तीन-तीन, कर्नाटक में दो और गुजरात, हरियाणा, महाराष्ट्र तथा तमिलनाडु में एक-एक मरीज की मौत हुई है. आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी 37,093 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 0.8 प्रतिशत है.

मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.73 प्रतिशत है. अभी तक कुल 4,42,00,079 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जबकि कोविड-19 से मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है. स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक, भारत में नेशनल वैक्सीनेशन अभियान के तहत अभी तक कोरोना से बचाव की 220.66 करोड़ खुराक लगाई जा चुकी है.

Also Read: यूपी के 22 ज़िलों में नल कनेक्शन देने का आंकड़ा 50 फ़ीसदी के पार, योगी सरकार ग्रामीणों को घर-घर तक पहुंचा रही स्वच्छ पेयजल की सौगात

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )