कानपुर देहात: महिला थाने की इंस्पेक्टर ने किया आत्महत्या का प्रयास, निगलीं नींद की गोलियां, अस्पताल में भर्ती

उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात (Kanpur Dehat) की पुलिस लाइन में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक महिला थाने की इंस्पेक्टर ने पुलिस लाइन स्थित अपने आवास पर नींद की ढेर सारी गोलियां (Sleeping Pills) निगल लीं। जब महिला इंस्पेक्टर की हालत बिगड़ी तब जाकर साथी पुलिसकर्मियों को इसका पता चला। इसके बाद उन्होंने आनन-फानन में महिला इंस्पेक्टर रेहाना यासमीन (Lady Inspector Rehana Yasmin) को जिला अस्पताल में भर्ती कराया।

महिला इंस्पेक्टर कानपुर के एलएलआर अस्पताल रेफर

जिला अस्पताल में महिला इंस्पेक्टर की हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने उन्हें कानपुर के एलएलआर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है। सूत्रों ने बताया कि महिला थाने की इंस्पेक्टर रेहाना यासमीन ने पुलिस लाइन स्थित अपने आवास पर कई नींद की गोलियां खा ली, जिसकी वजह से उनकी हालत बिगड़ गई।

Also Read: नोएडा : बदमाशों का पीछा कर रहे चौकी इंचार्ज के साथ बड़ा हादसा, अस्पताल में भर्ती

नहीं पता चल सकी नींद की गोलियां खाने की वजह

जब साथी पुलिसकर्मियों को इसका पता चला तो उन्होंने तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां से कानपुर के अस्पताल में भर्ती किया गया। उन्होंने ऐसा क्यों किया इसका कुछ पता नहीं चल सका है। फिलहाल, महिला इंस्पेक्टर रेहाना यासमीन की हालत खतरे से बाहर है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )