GBC-3: देश के सशस्त्र बलों को अत्याधुनिक हथियार मुहैया कराएगा यूपी, अडानी डिफेंस का योगी सरकार के साथ MOU साइन

यूपी इंवस्टर्स समिट (UP Investors Summit) की तीसरी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी (Ground Breaking Ceremony 3) की शुरुआत शुक्रवार (03-जून-2022) को हुई. इस मौके पर देश के बड़े-बड़े उद्योगपति राजधानी लखनऊ पहुंचे. इस बीच उत्तर प्रदेश सरकार और अडानी डिफेंस एंड एयरोस्पेस ने यूपी डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर में दक्षिण एशिया के सबसे बड़े एकीकृत गोला-बारूद निर्माण परिसर के निर्माण के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए हैं. इसके तहत अडानी डिफेंस यूपी में 1,500 करोड़ का निवेश करेगी.

सशस्त्र बलों को अत्याधुनिक हथियारों से लैस करेंगे

यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार ने उत्तर प्रदेश डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर में दक्षिण एशिया की सबसे बड़ी एकीकृत विनिर्माण सुविधा को स्थापित करने के लिए लखनऊ में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की पूर्व संध्या पर एक एमओयू पर हस्ताक्षर किए. यूपी शिखर सम्मेलन में अडानी समूह के प्रेसीडेंट गौतम अडानी ने उच्च गुणवत्ता वाले गोला-बारूद में आत्मनिर्भरता के महत्व पर जोर दिया था. उन्‍होंने बताया था कि अडानी डिफेंस का लक्ष्‍य देश के सशस्त्र बलों को अत्याधुनिक हथ‍ियारों से लैस करना है. वहीं, एमओयू पर साइन होने के बारे में बोलते हुए यूपीडा के सीईओ अवनीश कुमार अवस्थी और एड‍िशनल चीफ सेक्रेटरी ने संयुक्‍त बयान में कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आद‍ित्‍यनाथ की देखरेख में कि‍या गया यह न‍िवेश इतिहास में एक मील का पत्थर साबित होगा.’

250 एकड़ से अधिक क्षेत्र में बनेगा परिसर

दक्षिण एशिया की इस सबसे बड़ी विनिर्माण सुविधा के निर्माण की योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए अडानी डिफेंस एंड एयरोस्पेस के अध्यक्ष और सीईओ आशीष राजवंशी ने कहा, ‘हम उत्तर प्रदेश डिफेंस कॉरिडोर में दक्षिण एशिया का सबसे बड़ा एकीकृत गोला-बारूद परिसर स्थापित कर रहे हैं. यहां छोटे और मध्यम कैलिबर के गोला बारूद के साथ-साथ कम दूरी की वायु रक्षा मिसाइलों में का भी निर्माण किया जाएगा. यह रक्षा निर्माण में 5 बिलियन अमेरिकी डॉलर के निर्यात को प्राप्त करने के भारत के लक्ष्य में अहम योगदान निभाएगा. जानकारी के मुताब‍िक, परिसर 250 एकड़ से अध‍िक क्षेत्र में तैयार किया जाएगा. लगभग 1,500 करोड़ के निवेश के साथ छोटी और मध्यम कैलिबर के गोला-बारूद में अत्याधुनिक तकनीक के साथ-साथ कम दूरी की वायु रक्षा मिसाइलों से लैस होगा. लगभग 1,500 लोगों को काम पर रखने की योजना है.

अडानी ने सीएम योगी की कार्यशैली को जमकर सराहा

ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में अडानी ग्रुप के मुखिया गौतम अडानी ने मंच से भाषण दिया. उन्होंने कहा कि आज मुझे दो ऐसे लोगों के साथ उपस्थित रहने का मौका मिला है जो देश को समृद्ध बनाने का प्रयास कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने के लिए आपकी कार्यशैली और आपका अनुशासन प्रेरणात्मक है, जिस तरह से आपने कानून व्यवस्था में सुधार किया है उससे प्रदेश में किसी प्रोग्राम को लागू देश का सबसे अच्छा राज्य बन चुका है.

गौतम अडानी ने कहा कि हम इतने प्रदेशों में काम करते हैं, गंगा एक्सप्रेसवे में जिस पेशेवर ढंग से उत्तर प्रदेश प्रशासन ने काम किया, वह सराहनीय है. आपका विजन पीएम मोदी के विजन से मेल खाता है और यह उत्तर प्रदेश को 1 ट्रिलियन डॉलर की अर्थवयवस्था में बनाने में मदद करेगा.

70 करोड़ का निवेश कर रहा अडानी ग्रुप, 30 हजार को रोजगार 

उत्तर प्रदेश में अडानी ग्रुप 70 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा का निवेश कर रहा है, इससे आने वाले समय में 30 हजार से ज्यादा रोजगार पैदा होंगे. उन्होंने आगे कहा कि इसमें से 11 हजार करोड़ रुपए अडानी ग्रुप ग्रीन एनर्जी, ट्रांसमिशन, डेटा सेंटर और कई अन्य सेक्टरों में निवेश कर चुका है जबकि 24 हजार करोड़ रुपए का निवेश रोड ट्रांसपोर्ट सेक्टर में जबकि 35 हजार करोड़ रुपए का निवेश डिफेंस और मल्टी मॉडल ट्रांसपोर्ट में किया जाएगा.

Also Read: GBC-3: राजनाथ सिंह बोले- योगी जी की निर्णय लेने की क्षमता के चलते आज UP ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में नंबर 2 पर आ गया

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )