UP Nikay Chunav 2023: सीएम योगी ने निकाय चुनाव के प्रभारी मंत्रियों से लिया फीडबैक, दिया जीत का मंत्र

निकाय चुनाव को लेकर सोमवार को मुख्यमंत्री आवास पर भारतीय जनता पार्टी की अहम बैठक हुई है. सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) की मौजूदगी में हुई यह बैठक काफी अहम मानी जा रही है. बताया जा रहा है कि इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी और सीएम ने प्रभारी मंत्रियों को निकाय क्षेत्र में रहने को कहा है. प्रभारी मंत्रियों से चुनाव को लेकर फीडबैक भी लिया गया है. रविवार को ही निकाय चुनाव की तारीखों की घोषणा हुई है. मीटिंग के दौरान संगठन और सरकार के बीच समन्वय स्थापित करने पर जोर दिया गया है. बताया जा रहा है कि प्रभारी मंत्रियों को जिलों में बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं को एक्टिव करने को कहा गया है. इससे पहले 9 अप्रैल को प्रदेश में निकाय चुनाव का बिगुल बज गया है.

बैठक में शामिल हुए दिग्गज

बैठक में मंत्री सुरेश खन्ना, स्वतंत्र देव सिंह, बेबी रानी मौर्या, राकेश सचान, मंत्री दिनेश प्रताप सिंह, बलदेव सिंह औलख, दयाशंकर दयालु भी CM आवास पहुंचे थे. इस बैठक में पार्टी के दमदार प्रदर्शन को लेकर चर्चा हुई. सीएम योगी ने बैठक में निर्देश दिए कि जो प्रभारी मंत्री हैं, वो निकाय चुनाव तक अपने क्षेत्र में डटे रहें.

राज्य निर्वाचन आयोग ने 9-9 मंडलों में दो चरण में चुनाव संपन्न कराने की घोषणा की है. चुनाव की तारीख की घोषणा के साथ राज्य में आचार संहिता लग गई है. 4 मई को पहले चरण का चुनाव है जबकि दूसरे चरण के 11 मई को मतदान है.13 मई को वोटिंग होनी है.  11 मई को होने वाले दूसरे चरण के मतदान में मेरठ, हापुड़, गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, बागपत, बुलंदशहर, बदायूं, शाहजहांपुर, बरेली, पीलीभीत, हाथरस, कासगंज, एटा, अलीगढ़, कानपुर नगर, कानपुर देहात, फर्रुखाबाद, इटावा, कन्नौज औरैया, हमीरपुर, चित्रकूट, महोबा, बांदा, अयोध्या, सुलतानपुर, अंबेडकरनगर, बाराबंकी, अममेठी, बस्ती, संतकबीरनगर, सिद्धार्थनगर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, सोनभद्र, भदोही व मीरजापुर जनपद शामिल हैं.

बताया जा रहा है कि बीजेपी अब हर जिले और नगर निगम के लिए खास रणनीति तैयार कर रही है. टिकट वितरण में भी प्रभारी मंत्रियों की रिपोर्ट को आधार बनाया जा सकता है. उधर निकाय चुनाव की घोषणा के साथ टिकट के दावेदारों की फौज खड़ी होने लगी है.

Also Read: यूपी: डिजिटली सशक्त होंगे नगरीय निकाय, एसयूडीएम-यूपी से प्रदेश के नागरिकों को मिलेंगी ऑनलाइन सुविधाएं

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )