जेवर एयरपोर्ट पर साइन हुआ एमओयू, CM योगी बोले- UP के विकास में साबित होगा मील का पत्थर

यूपी में अंतरराष्ट्रीय जेवर एयरपोर्ट (Jewar Airport) पर एमओयू साइन हुआ है. सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) खुद भी इस मौके पर मौजूद थे. अपने सम्बोधन में सीएम योगी ने कहा कि राज्य सरकार इस बड़े प्रोजेक्ट को लेकर के बेहद शांतिपूर्ण तरीके से आगे बढ़ रही है. इसका उदाहरण ये यूपी में जेवर एयरपोर्ट जिसका एमओयू साइन हुआ है. यह इस बात को प्रदर्शित करता है कि सब व्यवस्थित रुप से आगे बढ़ रहा है और बाकी अन्य औपचारिकताएं भी ऐसे ही व्यवस्थित तरीके से आगे बढ़ाना चाहिए.


लखनऊ में सीएम योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में शनिवार को शेयर होल्डिंग एग्रीमेंट हुआ और ज्यूरिख एयरपोर्ट व यमुना इंटरनैशनल एयरपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड के नाम जमीन को लीज पर देने की डीड फाइनल हो गई है. एयरपोर्ट के पहले चरण को 1334 हेक्टेयर जमीन अधिग्रहण के साथ इसको खाली कराने की प्रक्रिया लगभग पूरी हो गई है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस मौके पर जेवर में बनने वाले नोएडा इंटरनैशनल एयरपोर्ट का प्रेजेंटेशन भी देखा. 


यूपी के विकास में मील का पत्थर साबित होगा

उन्होंने कहा, ”मुझे प्रसन्नता है कि जेवर एयरपोर्ट का कार्य कोरोना महामारी के बावजूद समयबद्ध ढंग से आगे बढ़ रहा है. उत्तर प्रदेश के विकास में यह एरयपोर्ट मील का पत्थर साबित होगा. देश के सबसे बड़ी आबादी वाले राज्य की एयर कनेक्टिविटी को और मजबूत करेगा. उत्तर प्रदेश 2024 तक 1 ट्रिलियन इकोनॉमी के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए जेवर एयरपोर्ट सहायक बने इसका प्रयास करना होगा.”


यूपी में अब होंगे 5 अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे

मुख्यमंत्री ने कहा कि 2017 से पहले यूपी में सिर्फ दो ही एयरपोर्ट थे जहां पर फ्लाइट सर्विस होती थी. एक लखनऊ और दूसरा वाराणसी. लेकिन आज प्रदेश मे 8 एयरपोर्ट क्रियाशील हैं. कुशीनगर इंटरनैशनल एयरपोर्ट के लिए हम कार्य पूरा कर चुके हैं और इसे कभी भी इंटरनैशनल फ्लाइट के लिए प्रारंभ किया जा सकता है. अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम इंटरनैशनल एरयपोर्ट के लिए भी जमीन अधिग्रहण का काम ​अंतिम चरण में है.


जेवर इंटरनैशनल एयरपोर्ट एक सपना था

सीएम योगी ने कहा कि जेवर एयरपोर्ट एक सपना था. हमने जिला प्रशासन के माध्यम से किसानों से सीधे बात की और भूमि अधिग्रहण का कार्य पूरा किया. इसके लिए मैं जिला प्रशासन को धन्यवाद देता हूं, जिन्होंने समयबद्ध ढंग से भूमि अधिग्रहण करके पुनर्वास कार्य किया. नहीं तो ये वही जगह है जहां गोलियां चलती थीं, आंदोलन होते थे. लेकिन आज सारे कार्यक्रम शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुए. अन्य जो भी कार्यक्रम हैं उन्हें सुचारू रूप से आगे बढ़ाना होगा.


Also Read: योगी मॉडल का असर: डबल डिजिट में सिमट गए कोरोना आंकड़े, 4 करोड़ से अधिक वैक्सीनेशन करने वाला देश का नंबर 1 राज्य बना UP


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )