UP में कोरोना से अनाथ हुए बच्चों की जिम्मेदारी उठाएगी योगी सरकार, मुख्यमंत्री ने कहा- ये अब राज्य की संपत्ति

कोरोना महामारी ने ऐसा कहर बरपाया है कि कई हंसते-खेलते परिवार तबाह हो गए। इसकी वजह से कई बच्चों के सिर से मां-बाप का साया उठ गया। ऐसे निराश्रित और अनाथ बच्चों के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने बुधवार को बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी के बीच प्रदेश के भीतर अनाथ अथवा निराश्रित हुए बच्चे अब राज्य की संपत्ति हैं, उनका ध्यान रखने के लिए राज्य सरकार (Yogi government) की ओर से सभी जिम्मेदारियां निभाई जाएंगी।


दरअसल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को कोरोना महामारी से निपटने के लिए गठित की गई टीम-9 के साथ बैठक में कहा कि कोविड-19 महामारी के बीच अनाथ अथवा निराश्रित हुए बच्चे राज्य की संपत्ति हैं। कोविड के कारण जिन बच्चों के माता-पिता का देहांत हो गया है, उनके भरण-पोषण सहित सभी तरह की जिम्मेदारी राज्य सरकार द्वारा मुहैया कराई जाएगी।


Also Read: UP: गांव को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए सीएम ने प्रभारी मंत्री को दिए निर्देश, बोले- दौरा करके दें रिपोर्ट


उन्होंने महिला एवं बाल विकास विभाग निर्देश दिया कि इस संबंध में तत्काल विस्तृत कार्ययोजना तैयार करे। मुख्यमंत्री ने ऐसे बच्चों को चिन्हित कर उन्हें सहारा प्रदान करने का निर्देश दिया है। सीएम योगी के निर्देश पर अब सभी जिलों में ऐसे बच्चों को चिन्हित करने के लिए सर्वेक्षण शुरू किया जाएगा।


इनमें वे बच्चे भी शामिल हैं, जिनके परिजनों की कोरोना संक्रमण की जांच नहीं हो सकी, लेकिन माता-पिता का किन्ही भी वजहों से निधन हो गया। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में ऐसे बच्चों को चिन्हित करने का सिलसिला शुरू भी हो गया है। अब तक 12 बच्चे ऐसे मिले हैं, जिनके माता-पिता का निधन कोरोना महामारी के दौरान हुआ।


Also Read: योगी सरकार आज से शुरू करने जा रही देश का सबसे बड़ा मुफ्त राशन वितरण अभियान


इसके अलावा सीएम योगी ने निर्देश दिया कि प्रदेश के सभी शिक्षण संस्थानों में एक भी शिक्षक का वेतन में कटौती न की जाए। यदि संस्थान ने छात्रों से शुल्क लिया है, तो शिक्षकों का वेतन भुगतान अनिवार्य रूप से किया जाना चाहिए। बता दें कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार कमी आ रही है। कोरोना संक्रमण की रिकवरी दर अब 91.4 प्रतिशत हो गई है। विगत 24 घंटो में राज्य में कोरोना संक्रमण के कुल 7,336 मामले आए हैं।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )