रायबरेली: जेल के बाहर 5 बंदीरक्षकों ने सिपाही को घेर कर पीटा, खाने में मिलावट करने का बना रहे थे दवाब

 

बीती शाम से रायबरेली जेल का एक वीडियो वायरल हुआ था. इस वीडियो में कई लोग घेर कर एक युवक को पीटते नजर आ रहे है. हैरानी वाली बात ये है कि, ये युवक कोई और नहीं बल्कि यूपी पुलिस का सिपाही है और इस पीटने वाले जेल में तैनात बंदीरक्षक हैं. मामला संज्ञान में आने पर DG ने मारपीट में शामिल पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की है. डीजी जेल मे तत्काल प्रभाव से पांचों बंदीरक्षकों को सस्पेंड कर दिया है. वीडियो वायरल होने के बाद सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी ट्वीट कर भाजपा सरकार पर निशाना साधा है.

ये है मामला

जानकारी के मुताबिक, रायबरेली के जेल में खाने में मिलावट करने के विरोध पर 5 बंदीरक्षकों ने मिलकर एक सिपाही की पिटाई कर दी. घायल सिपाही का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. जेल में तैनात सिपाही मुकेश दुबे ने बताया, “सोमवार शाम छह बजे मैं ड्यूटी समाप्त होने पर कॉलोनी के कमरे में जा रहा था. तभी जेल गेट से चंद कदम दूर बंदीरक्षक विजय सिंह, सौरभ वर्मा, परवेश सिंह, राजीव शुक्ला, जसवंत ने फाइबर की बेंत से हमला कर दिया.

आरोपियों ने मुझे जमीन पर गिराकर पीटा. चीख पुकार सुनकर मेरी पत्नी और बच्चे बचाने दौड़े, लेकिन तब तक हमलावर सिपाही मौके से भाग खड़े हुए. आनन फानन मुझे जिला अस्पताल लाया गया.

हमले में घायल सिपाही मुकेश दुबे ने बताया कि मेरी ड्यूटी भंडारे में लगी हुई है. आरोपी जेल के अंदर कैंटीन चलाते हैं. पिछले एक महीने से कैंटीन चलाने वाले जेल के सिपाही बराबर दबाव बना रहे थे कि कैदियों को मिलने वाले खाने में गड़बड़ी करो, ताकि जेल में बंद बंदी खाना कैंटीन से लें लेकिन मैंने ईमानदारी से बंदियों को मिलने वाले खाने की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया. इसी के चलते ये मारपीट की घटना हुई.

अखिलेश ने सरकार पर साधा निशाना

वीडियो वायरल होने के बाद सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी ट्वीट कर भाजपा सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में बेईमान के हाथ में लाठी है और ईमानदार प्रताड़ना का शिकार हो रहा है ऊपर की एक जिला जेल में भ्रष्टाचार के साथ ना देने पर पुलिस वाले ही पुलिस वाले को पीट रहे हैं पुलिस से झूठे मुकदमे करवाने वाली भाजपा सरकार ने पुलिस को भ्रष्ट कर दिया है.

डीजी ने की कार्रवाई

मामले में DG ने ट्वीट कर बताया कि आरोपी विजय कुमार सिंह, सौरभ कुमार वर्मा, प्रवेश कुमार सिंह, राजीव कुमार शुक्ला और जसवंत तोमर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. पांचों सिपाहियों पर विभागीय जांच बैठा दी है.

Also Read : UP में 7 वरिष्ठ IPS अफसरों का तबादला, हटाए गए प्रयागराज एडीजी प्रेम प्रकाश, ए सतीश गणेश को मिला ADG जीआरपी का चार्ज

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )