Video: नदी में जा रही थी मासूम बच्ची, कुत्ते की समझदारी ने बचाई जान, हो रही जमकर तारीफ

कुत्तों को वफादार और सबसे समझदार जानवर माना जाता है. आपने ऐसे कई कहानियां सुनी होंगी जिसमें कुत्ते ने अपनी मालिक की जिंदगी बचाने के लिए अपनी जान की फ़िक्र नहीं की. कुछ ऐसी समझदारी और वफादारी का वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों वायरल (Viral Video) हो रहा है.


वायरल हो रहे इस वीडियो में एक छोटी बच्ची गेंद लाने के ल‍िए नदी में उतरने ही जा रही थी, इस खतरे को बच्ची के पीछे खड़ा कुत्ता तुरंत भांप लेता है. जैसे ही बच्ची पानी में गिरने वाली होती है, कुत्ता तेजी से आगे बढ़कर उसे खींच लेता है. कुत्ता बच्ची की फ्रॉक को पकड़कर उसे पानी में जाने से रोक लेता है. इसके साथ ही डॉग उसे तब तक खींचता है, जब तक वह पानी से काफी दूर नहीं हो जाती है. 


https://twitter.com/OrgPhysics/status/1140242193476702209?s=20

यह घटना नदी के किनारे खेल रही बच्ची की बॉल पानी में चली जाने के कारण हुई. बॉल पानी में जाते ही बच्ची उसे लेने के लिए आगे बढ़ी और खतरे को भांपते हुए कुत्ते ने उसे पानी में जाने से पहले ही बाहर खींच लिया. इसके बाद डॉग खुद पानी में उतरा और बच्ची की बॉल बाहर ले आया. 


सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है. यूजर्स कुत्ते की समझदारी और वफादारी को जमकर सराह रहे हैं. इस वीडियो को अबतक 1 लाख से द्यादा बार रिट्वीट किया गया है.


Also Read: स्कूल ने ‘सिंगल मदर’ होने के कारण बच्चे को एडमिशन देने से किया इंकार, Video वायरल


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )