अलीगढ़: नाले में डूब गई स्कूटी, बाल बाल बची सिपाही दंपती की जान, रोंगटे खड़े करने वाला Video आया सामने

 

बरसात का मौसम शुरू हो गया है। कई जगह बारिश भी हो रही है। ऐसे में जलभराव की समस्या होना स्वाभाविक है। जलभराव के दौरान शहरों में खुले हुए नाले की वजह से कभी भी आम आदमी इस मुसीबत का शिकार हो सकते हैं। अलीगढ़ से एक ऐसी वीडियो सामने आ रही है, जिसमें एक सिपाही दंपती नाले में गिर गया। गनीमत रही कि दोनों की जान बच गई। जबकि उनकी स्कूटी गड्डे में धंसती चली गई और पूरी तरह से पानी में डूब गई। इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसके बाद लोग सोशल मीडिया पर अलीगढ़ नगर निगम को सवालों में घेरे हुए हैं।

ऐसे हुआ हादसा

जानकारी के मुताबिक, बीते शनिवार को अलीगढ़ जिले में झमाझम बारिश हुई। कई इलाकों में जलभराव के साथ सड़क पर कीचड़ व गंदगी उफन आने से राहगीरों और वाहन चालकों को बेहद दिक्कतों का सामना करना पड़ा। इससे वे नगर निगम की व्यवस्थाओं को कोसते नजर आए। बारिश के दौरान अलीगढ़ के रामघाट रोड पर किशनपुर तिराहा स्थित बाबा मार्केट के सामने गंभीर हादसा होने से टल गया। यहां थाना बन्नादेवी में तैनात सिपाही दयानंद सिंह पत्नी को स्कूटी से डॉक्टर को दिखाने आए थे।

नाले में डूबी स्कूटी

बारिश के चलते रोड पर पानी भर जाने से सड़क किनारे नाला दिखाई नहीं पड़ा। जिसकी वजह से स्कूटी नाले में जा गिरी।स्कूटी नाले में पूरी तरह से डूब गई। गनीमत रही कि लोगों ने तत्काल दोनों को सकुशल बाहर निकाल लिया। इस हादसे के कुछ देर बाद ही एक महिला और एक युवक भी नाले में जा गिरे। बारिश के कारण चलते कई दोपहिया वाहन बंद हो गए और चालक उन्हें खींचते हुए दिखाई पड़े।

Also read: ललितपुर: देवदूत बनकर RPF के जवान ने बचाई बुजुर्ग महिला की जान, सोशल मीडिया पर Video वायरल

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )