WhatsApp ने बैन किए 23 लाख भारतीय अकाउंट, कहीं आप भी तो नहीं कर रहे ये गलती…

 

कुछ समय पहले ही भारत सरकार ने सभी सोशल मीडिया साइट्स के लिए कुछ नियम जारी किये थे। जिसके क्रम में कहा गया था कि, यदि कोई अकाउंट नुकसानदायक गतिविधियों में लिप्त है तो उसको तुरंत बैन किया जाए। जिसके चलते व्हाट्सएप कंपनी ने यूज़र्स की शिकायत के आधार पर 23 लाख अकाउंट को प्रतिबंधित कर दिया है। रिपोर्ट में कहा गया है, ‘हम विशेष रूप से रोकथाम पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं क्योंकि हमारा मानना ​​है कि हानिकारक गतिविधियों के बाद कदम उठाने से बेहतर है कि उन्हें होने ही नहीं दिया जाए।

यूजर्स की शिकायतों पर किया बंद

जानकारी देते हुए कंपनी ने बताया कि उन्हें 701 ग्रीवेंस शिकायतें मिली थीं, जिनमें से 34 अकाउंट्स पर कार्रवाई की गई है। वहीं 23 लाख अकाउंट्स में 8,11,000 अकाउंट्स को यूजर्स की शिकायत से पहले ही बैन किया गया है। इस अकाउंट्स को कंपनी की पॉलिसी और नियम ना मामने की वजह से बंद किया गया है। कंपनी ने कहा कि वह यूजर्स की सेफ्टी के लिए लगातार काम कर रही है।

कंपनी अब आर्टिफिशयल इंटेलिजेंस, स्टेट ऑफ द आर्ट टेक्नोलॉजी, डाटा साइंटिस्ट और एक्सपर्ट्स और प्रोसेस में भी इन्वेस्ट कर रही है।
अकाउंट्स को नए आईटी नियम के तहत यूजर्स की सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए बैन किया गया है।

24 घंटे रखी जाती है नजर

व्हाट्सएप फ्रेमवर्क के अनुसार, यह ऐप एक अकाउंट को तब बैन कर देता है जब उसे विश्वास हो जाता है कि यूजर गाली-गलौज कर रहा है। “हमारा लक्ष्य जल्द से जल्द इस तरह के अकाउंट्स को पहचान कर उन्हें बैन करना। हमारे पास एडवांस्ड मशीन लर्निंग सिस्टम हैं जो दिन में 24 घंटे, हफ्ते में 7 दिन अकाउंट्स पर प्रतिबंध लगाने के लिए कार्रवाई करते हैं।”

इन चीजों को शेयर करने से बचें

अगर कोई गैर-कानूनी, अश्लील, मानहानि से जुड़ा, धमकाने, डराने, परेशान और नफरत फैलाने वाला या नस्लीय या जातीय भेदभाव फैलाने वाले या फिर किसी को गैर-कानूनी या गलत व्यवहार करने के लिए उकसाने वाले कंटेंट को शेयर करता है तो उसका अकाउंट बैन कर दिया जाता है। इसके अलावा अगर कोई यूजर WhtasApp की टर्म्स एंड कंडीशन का उल्लंघन करता है तो भी उसका अकाउंट बंद हो जाता है। इसलिए ऐसे कंटेंट को किसी के साथ शेयर जो किसी को परेशान करें, इसी तरह आप अपने अकाउंट को सेफ रख पाएंगे। जिसके बाद आपका अकॉउंट बंद नहीं होगा।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )