Wrestlers Protest: फेसबुक लाइव में बृजभूषण शरण सिंह ने कहा- देश की कुश्ती के लिए सबकुछ लुटा दिया, अपनी जेब से दिए 30 करोड़

देश के दिग्गज पहलवानों के आरोपों के समर्थन में जाट समुदाय और खाप पंचायतों के उतरने से दबाव में आए भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष व बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) ने फेसबुक पर लाइव आकर अपनी बात रखी है। उन्होंने कहा कि जो पहलवान धरना दे रहे हैं, हमने हमेशा ही उनका साथ दिया। देश की कुश्ती के लिए अपना सब कुछ लुटा दिया। यहां तक कि अपनी जेब से 30 करोड़ रुपए तक खर्च किए हैं।

उन्होंने आगे कहा कि विदेश से मेडल लाने वाले पहलवानों को मैं अपने पास से डॉलर देता था। जो विरोध कर रहे हैं उन सभी लोगों ने मेरे हाथों से डॉलर लिए हैं। बृजभूषण ने कविताओं के माध्यम से इशारों-इशारों में बहुत कुछ कहा। बीजेपी सांसद ने कहा कि बात ऐसी करो, जिसका आधार हो…।

Also Read: Wrestlers Protest: बृजभूषण बोले- मेडल पाने का मतलब यह नहीं है कि कोई झूठ नहीं बोल सकता, महिला पहलवान मुझसे लिपटी थी, मैं नहीं

वहीं, चाचा-ताऊ को संबोधित करते हुए बृजभूषण ने कहा कि यह लड़ाई मैं आपके बच्चों (जूनियर पहलवानों) के लिए लड़ रहा हूं। जो बच्चे ओलंपिक का सपना लेकर तैयारी कर रहे हैं। जो परिवार पहलवान को तैयार करने के लिए अपना पेट काटकर व्यवस्था करते हैं, यह लड़ाई उनके हक की है।

उन्होंने कहा कि चाचा-ताऊ मेरी बात न मानो तो पहलवानी करने वाले अपने गांव के किसी बेटे-बेटी को एक मिनट अकेले में बुलाकर पूछ लेना। खुद ही पता चल जाएगा कि जो आरोप बृजभूषण शरण सिंह पर लगा है वह सही है या गलत। उन्होंने फिर दोहराय कि एक भी गुनाह सही साबित हो जाए तो मैं फांसी पर लटक जाऊंगा। इनके पास कोई फोटो या वीडियो नहीं है, मैंने कभी इनको फोन तक नहीं किया।

Also Read: Wrestlers Protest: भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ आज FIR दर्ज करेगी दिल्ली पुलिस

भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष ने कहा कि 3-4 महीने में जब भी जांच रिपोर्ट आएगी तो मेरे चाचा-ताऊ कहीं आपको पछताना न पड़े। जांच जब भी पूरी होगी तो मैं आपकी खाप पंचायत में आऊंगा। अगर मैं गलत पाया गया तो आप चप्पल से पीट-पीटकर मेरी जीवनलीला समाप्त कर देना। चाचा-ताऊ किसी स्वाभिमानी आदमी के चरित्र को मार दो तो वह स्वयं ही मर जाएगा। आज यही हो रहा है। यह सब विवाद उस नियम से है जो मैंने बनाया कि कैंप में आना है तो नेशनल खेलना पड़ेगा।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )