यूपी के कर्मचारियों, पेंशनरों को योगी का दिवाली गिफ्ट, महंगाई भत्ते में 4 फीसदी की बढ़ोतरी, 6908 रूपए का बोनस भी

यूपी के सरकारी कर्मचारियों और पेंशनरों को योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) सरकार ने दिवाली का शानदार तोहफा दिया है. सरकार ने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते और महंगाई राहत (DA – DR) में 4 फीसदी की बढ़ोतरी का ऐलान किया है. इसके साथ ही बोनस की घोषणा भी की गई है जिसके तहत हर कर्मचारी को 6908 रुपये का बोनस दिया जाएगा. आपको बता दें कि यूपी के कर्मचारियों का महंगाई भत्ता पहले 34 प्रतिशत था, जो बढ़कर 38 प्रतिशत हो गया है. यह बढ़ोतरी एक जुलाई 2022 से लागू की गई है.

सरकार के ऐलान के बाद यूपी के कर्मचारियों का महंगाई भत्ता (Dearness Allowance) बढ़ कर केंद्रीय कर्मचारियों के बराबर हो गया है. दरअसल, हाल ही में केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने भी केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है. सीएम योगी ने दीपावली से पहले बोनस को भी मंजूरी दी है. वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए हर कर्मचारी को 6908 बोनस देने का फैसला लिया गया है.

कैसे होती है डीए की गणना ?

डीए की गणना आपकी बेसिक सैलरी के आधार पर होती है. मान लीजिए आपके बेसिक पे 42000 रुपये है तो ऐसे में आपका डीए अब 15960 रुपये हो जाएगा. इससे पहले यूपी सरकार के कर्मचारियों का डीए 34 फीसदी था. यानी तब 42,000 रुपये के बेसिक पे वाले कर्मचारियों को महंगाई भत्ते के रूप में 14280 रुपये मिलते है. इस तरह देखा जाए तो अब राज्य सरकार के कर्मचारियों के वेतन 1680 रुपये का इजाफा हो जाएगा. ध्यान दें कि आपकी सैलरी में बदलाव आपकी बेसिक सैलरी पर ही निर्भर करेगा.

किसे कितना मिलेगा नकद बोनस

यूपी सरकार के हर कर्मचारी को बोनस की पूरी रकम प्राप्त नहीं होगी. दरअसल, जो कर्मचारी जीपीएफ (जनरल प्रोविडेंट फंड) खाताधारक हैं उन्हें बोनस का केवल 25 फीसदी हिस्सा ही मिलेगा. बाकी 75 फीसदी हिस्सा जीपीएफ खाते में चला जाएगा. यानी इन लोगों को बोनस के रूप में केवल 1727 रुपये नकद मिलेंगे. वहीं, जो जीपीएफ से नहीं जुड़े हैं उन्हें बोनस की पूरी रकम कैश मिल जाएगी.

18 लाख सरकारी कर्मचारियों और 12 लाख पेंशनर को लाभ 

यूपी सरकार के इस फैसले के बाद राज्य के अलग-अलग विभागों के 18 लाख सरकारी कर्मचारियों और 12 लाख पेंशनर को लाभ मिलेगा. आपको बता दें कि सरकार साल में दो बार महंगाई भत्ते में संशोधन करती है. गौरतलब है कि यह बढ़ोतरी एक जुलाई 2022 से लागू करने की घोषणा की गई है, इस हिसाब से इस महीने राज्य सरकार के कर्मचारियों को 3 महीने का एरियर भी मिलेगा. आपको बता दें कि महंगाई भत्ता और महंगाई राहत का भुगतान इस महीने देने पर सरकार पर हर महीने 296 करोड़ का अतिरिक्त भार पड़ेगा. वहीँ अगर 3 महीने के एरियर के साथ जोड़ें तो जुलाई से अक्टूबर तक के भुगतान के लिए सरकार पर 1184 करोड़ का अतिरिक्त भार आएगा.

Also Read: ‘योगी मॉडल’ से यूपी में लंपी ने तोड़ा दम, मात्र 31 जिलों में सिमटा वायरस

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )