उत्तर प्रदेश की योगी सरकार (Yogi Government) ने एक बार फिर डॉ. अरुणवीर सिंह (Dr. Arunvir Singh) के कार्यकाल को छह महीने के लिए बढ़ा दिया है। अब वह 30 जून 2025 तक यमुना प्राधिकरण के सीईओ बने रहेंगे। डॉ. अरुणवीर सिंह को उनकी ईमानदारी और प्रशासनिक क्षमता के लिए सेवा विस्तार दिया गया है।
सेवा विस्तार के लिए ये वजह रही खास
डॉ. अरुणवीर सिंह की नियुक्ति को जारी रखने का फैसला योगी सरकार ने गौतमबुद्ध नगर के विकास कार्यों को पूरा करने और नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के निर्माण को समय पर पूरा करने के उद्देश्य से लिया है। नोएडा एयरपोर्ट की प्रगति में उनकी भूमिका को देखते हुए सरकार ने उन्हें छह महीने का सेवा विस्तार दिया है।
Also Read: Mahakumbh 2025: महाकुंभ आने वाले श्रद्धालु जान लें नया ट्रैफ़िक नियम, यहाँ करें गाड़ी पार्क
2006 में बने थे आईएएस
डॉ. अरुणवीर सिंह ने उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के जरिए प्रशासनिक सेवा में कदम रखा और 2006 में प्रोन्नत होकर आईएएस बने। वह पिछले चार वर्षों से यमुना प्राधिकरण के सीईओ के रूप में कार्यरत हैं। इसके साथ ही जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए बनी सरकारी कंपनी, नाइल (Noida International Airport Authority Limited) के सीईओ का कार्यभार भी संभाल रहे हैं।
2019 से लगातार सेवा विस्तार
डॉ. अरुणवीर सिंह का जन्म 1959 में हुआ था। वह 30 जून 2019 को 60 वर्ष की आयु में सेवानिवृत्त हो गए थे। हालांकि, उनकी कार्यशैली और ईमानदारी को देखते हुए सरकार ने उन्हें उसी वर्ष दो साल की पुनर्नियुक्ति दी। तब से अब तक उन्हें लगातार सेवा विस्तार मिलता आ रहा है।
Also Read – Mahakumbh 2025: महाकुंभ में लगी भयंकर आग, गैस सिलेंडरों में विस्फोट से अफरातफरी, मौके पर फायर ब्रिगेड
जब 2019 में सेवा विस्तार की बात आई, तो वह तैयार नहीं थे। उस वक्त जेवर एयरपोर्ट के टेंडर प्रक्रिया चल रही थी। उन्होंने आशंका जताई थी कि लोग इस विस्तार को गलत तरीके से देख सकते हैं। इसके बावजूद, योगी सरकार ने उनकी नियुक्ति को बढ़ाकर एक मिसाल कायम की।
ईमानदारी पर योगी सरकार का भरोसा
डॉ. अरुणवीर सिंह की पहचान एक ईमानदार अफसर के रूप में है। उनके नेतृत्व में नोएडा एयरपोर्ट में किसी भी तरह की गड़बड़ी का सवाल ही नहीं उठता। यही वजह है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन पर बार-बार भरोसा जताया है। सरकार की मंशा है कि उनके कुशल नेतृत्व में जेवर एयरपोर्ट का अधिकांश काम पूरा हो जाए। डॉ. अरुणवीर सिंह के प्रति यह विश्वास योगी सरकार की ईमानदार और सक्षम अफसरों को प्रोत्साहित करने की नीति का प्रमाण है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.)