पौधा लगाते हुए लीजिये सेल्फी, सीएम योगी देंगे पुरस्कार

 

लखनऊ: प्रदेश में पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए योगी सरकार ने 9 करोड़ पौधे लगाने की तैयारी कर ली है और 15 अगस्त को इन्हें लगाया जाएगा. खुद सीएम योगी ने 15 अगस्त को 9 करोड़ पौधरोपण की तैयारियों की समीक्षा की. समीक्षा के दौरान सीएम योगी ने  कहा पौधा लगाने के साथ उसकी देखभाल भी करें.

 

बेस्ट सेल्फी लेने वाले को मिलेगा पुरस्कार

15 अगस्त को यूपी के सभी जिलों में पौधारोपण किया जाएगा. यही नहीं सीएम योगी ने यह भी कहा है कि सभी जिलों में पौधें  लगाते हुए बेस्ट सेल्फी लेने वाले को 2 अक्टूबर मतलब गांधी जयंती के दिन पुरस्कृत भी किया जाएगा. सीएम योगी ने यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि जो पौधे लगाए जाएं, वो उसकी सेल्फी भी लें.

 

पौधारोपण से जुड़े दिए गए यह भी निर्देश

सीएम योगी ने अन्य निर्देश देते हुए कहा कि पौधरोपण कार्यक्रम की ब्रांडिंग होनी चाहिए. प्रकृति संरक्षण के संदेश के बैनर लगवाए जाने चाहिए. जन्मदिन, विवाह जैसे शुभ मौको पर पौधरोपण के लिए लोगों को प्रेरित किया जाना चाहिए. मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना सहित अन्य शासकीय योजनाओं के लाभार्थियों को भी इस अभियान में शामिल करना चाहिए.

 

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करेंआप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )