कुछ दिन पहले ही यूपी के बाराबंकी जिले की जिला जेल में एचआईवी के संक्रमित कई कैदी मिले थे. जिसके बाद महकमें में हड़कंप मच गया. अब आजमगढ़ जिले के इटौरा में बनी नई हाईटेक जेल 10 कैदियों के HIV संक्रमित पाए जाने के बाद से हड़कंप मचा हुआ है. ये सभी कैदी जिले के इटौरा स्थित जिला कारागार में बंद हैं. वहीं अन्य बंदियों की जांच प्रक्रिया जारी है. ताकि ये पता लगाया जा सके कि अब तक कितने कैदी एचआईवी के संक्रमित हैं.
2500 केदियों में अब तक हुई 1322 बंदियों की जांच
जानकारी के मुताबिक, इस समय आजमगढ़ कारागार में कुल 2500 बंदी हैं. जिसमें महिला व पुरुष बंदी शामिल हैं. 2500 बंदियों में से अब तक कुल 1322 बंदियों की जांच हो चुकी है. जिसमें दस बंदी पॉजिटिव आए हैं. पांच बंदियों को एचआईवी होने की पुष्टि हो चुकी है. जबकि 5 बंदियों की कन्फर्मेशन टेस्ट के लिए, दूसरी बार जांच लैब भेजी गई है. जेल प्रशासन इनकी रिपोर्ट का इंतजार कर रहा है.
जांच से बच रहे कैदी
बताया गया कि जेल में चल रही एचआईवी जांच की प्रक्रिया में बंदी भाग नहीं लेना चाह रहे हैं. अभी तक किसी महिला बंदी में इसकी पुष्टि नहीं हुई है. आंकड़ों के मुताबिक फिलहाल जेल प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. लोगों में कानाफूसी का दौर जारी है. इस बात पर चर्चा हो रही है कि आखिर 10 लोगों में एचआईवी संक्रमण फैला कैसे.
Also Read : गृह मंत्रालय ने बंद किए गए CAPF और पुलिस विभाग को दिए जाने वाले तीन पुरस्कार, जानें वजह…