Delhi Election 2025: सीएम आतिशी ने डाला वोट, बोलीं- दिल्ली का चुनाव आम चुनाव नहीं है, यह धर्मयुद्ध है

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए मतदान आज सुबह सात बजे से शुरू हो गया है, और मतदाताओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। दिल्ली के विभिन्न हिस्सों में लोग मतदान केंद्रों पर लंबी कतारों में खड़े हैं। मुख्यमंत्री आतिशी, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, राहुल गांधी सहित कई प्रमुख नेताओं ने भी मतदान किया।

आतिशी का बयान

दिल्ली की मुख्यमंत्री और कालकाजी विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी (AAP) की उम्मीदवार, आतिशी ने मतदान से पहले कालकाजी मंदिर में पूजा अर्चना की। इस मौके पर उन्होंने कहा, “मैंने कालका मैया का आशीर्वाद लिया है। मुझे पूरा विश्वास है कि दिल्ली के लोग इस धर्मयुद्ध में काम, सच्चाई और अच्छाई को चुनेंगे।” आतिशी ने यह भी कहा कि यह चुनाव सिर्फ एक सामान्य चुनाव नहीं है, बल्कि अच्छाई और बुराई, काम और गुंडागर्दी के बीच की लड़ाई है। उन्होंने आरोप लगाया कि दिल्ली पुलिस खुलेआम भाजपा के पक्ष में चुनाव प्रचार कर रही है।

Also Read – Fact Check: क्या दिल्ली में फिर चलेगी AAP की लहर? फैक्ट चेक में सामने आया सच!

मनीष सिसोदिया ने परिवार के साथ किया मतदान

आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता और जंगपुरा विधानसभा सीट से उम्मीदवार मनीष सिसोदिया ने अपनी पत्नी सीमा सिसोदिया के साथ नई दिल्ली के लेडी इरविन सीनियर सेकेंडरी स्कूल में मतदान किया। इस अवसर पर मनीष सिसोदिया ने दिल्लीवासियों से अपील की, “आपके बच्चों की शिक्षा, परिवार के अच्छे स्वास्थ्य, बिजली और पानी की सुविधा के लिए वोट करें। ऐसी सरकार चुनें जो सबके लिए काम करे, न कि वह जो गुमराह करने वाली बातें करती हो और गुंडागर्दी फैलाती हो।”

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.