India vs Pakistan Asia Cup 2018 Live Score Updates: फखर जमां और इमाम उल हक मैदान में

Asia Cup 2018 Live Score Updates: एशिया कप के सुपर संडे के मुकाबले में टीम इंडिया पाकिस्तान के खिलाफ उतर रही है. भारतीय टीम का एकमात्र लक्ष्य यह मुकाबला जीतकर फाइनल में जगह पक्का करने पर होगी. इस मैच में जीत दोनों टीमों के लिए फाइनल में स्थान लगभग पक्का कर देगी, क्योंकि दोनों टीमें सुपर फोर में अपना पहला मुकाबला जीत चुकी हैं. भारत ने जहां बांग्लादेश को आसानी से हराया, वहीं पाकिस्तान को अफगानिस्तान के खिलाफ जीत हासिल करने में थोड़ी सी मशक्कत करनी पड़ी. इसलिए हमेशा की तरह इस बार भी भारतीय टीम का मैच में पलड़ा पाकिस्तान से भारी ही रहेगा.

 

भारतीय टीम इस समय शानदार फॉर्म में है और एशिया कप में अभी तक एक भी मैच नहीं हारी है. उसके सभी खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया है. लगभग दो साल बाद टीम में वापसी कर रहे रवींद्र जडेजा ने भी 4 विकेट लेकर तहलका मचा दिया. हांग कांग के खिलाफ मैच के एक हिस्से को छोड़ दिया जाए तो उसने अपने विरोधियों को एक भी मौका नहीं दिया है. पाकिस्तान के खिलाफ ग्रुप मैच में भी भारतीय टीम ने प्रभावशाली जीत हासिल की थी.

 

वहीं पाकिस्तान के लिए उसके सलामी बल्लेबाज फखर जमां और मुख्य तेज गेंदबाजों मोहम्मद आमिर और हसन अली का फॉर्म चिंता का विषय है. कुल मिलाकर दर्शकों को एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता है. दोनों टीमों कासंभावित एकादश कुछ इस प्रकार है-

 

भारत प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, अंबाती रायुडू, महेंद्र सिंह धोनी, दिनेश कार्तिक, केदार जाधव, रवींद्र जडेजा भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल.

 

पाकिस्तान प्लेइंग इलेवन: फखर जमां, इमाम उल हक, बाबर आजम, शोएब मलिक, सरफराज अहमद(कप्तान), आसिफ अली, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, हसन अली, मोहम्मद आमिर, शाहिन अफरीदी
देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करेंआप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )