Home Entertainment First Kiss से छाया यो यो हनी सिंह का जादू, रिलीज़ होते...

First Kiss से छाया यो यो हनी सिंह का जादू, रिलीज़ होते ही चंद मिनटों में मिले लाखों व्यूज

बॉलीवुड: बॉलीवुड से लेकर पंजाब इंडस्ट्री के मशहूर सिंगर यो यो हनी सिंह इन दिनों अपने नए गाने ‘फर्स्ट किस’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. इस गाने में हनी सिंह के साथ इप्सिता भी नजर आ रहीं हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया यूट्यूब पर रिलीज़ होते ही धमाल मचा दिया है. यो यो हनी सिंह का यह वीडियो पार्टी सॉन्ग है, जिसको देखकर इनके सभी फैंस काफी एक्ससाइटेड दिख रहे हैं, क्योंकि गाने के रिलीज होते ही केवल चंद ही मिनटों में एक लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.


आपको बता दें, यो यो हनी ने इस गाने में अपनी आवाज़ दी है, इनके लाखों फैंस इनके गाने का इंतज़ार करते रहते हैं. हनी सिंह के इस गाने को लिल गोली, होमी दिल्लीवाला, सिंघस्टा और यो यो हनी सिंह ने लिखा है. फर्स्ट किस सॉन्ग में इप्सिता का अंदाज भी फैन्स को काफी पसंद आ रहा है. हनी सिंह के फैंस इस गाने पर लगातार प्रतिक्रिया देते नजर आ रहे हैं.



आपको बता दें, कि हनी सिंह के इस गाने के पहले एक और गाना केयर नी करदा भी रिलीज़ हुआ था, जिसे सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया गया था. केयर नी करदा गाने में हनी सिंह का नया लुक काफी पसंद किया गया था. वैसे भी उनका रैपर लुक काफी पसंद किया जाता है. इस रैप को यो यो हनी सिंह के साथ-साथ अल्फाज और होमी दिलवाला ने भी लिखा है.


Also Read: Video: सुरभि चंदना का नागिन अवतार, घुटनों के बल डांस करती दिखीं एक्ट्रेस 


Also Read: PHOTOS: भोजपुरी इंडस्ट्री में तहलका मचाने आ रहीं हैं ये एक्ट्रेस, ख़ूबसूरती देख रह जाएंगे दंग


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. 

Secured By miniOrange